'खत्म हुए विराट के बुरे दिन', वीरेंद्र सहवाग ने की उनके 71वें सेंचुरी की भविष्यवाणी

author-image
Shilpi Sharma
New Update
virat kohli bad days are over virender sehwag predicted his 71st century 5th test edgbaston

Virender Sehwag: रन मशीन के नाम से पूरी दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उम्मीद थी कि कप्तानी से इस्तीफा देने का बाद वो बिना किसी प्रेशर के खेलेंगे और शतक के सूखे को खत्म करेंगे. आईपीएल 2022 में उनके धुआंधार बल्लेबाजी के भी कयास लगाए गए.

लेकिन, इस टूर्नामेंट में वो आलोचकों जवाब देने में नाकाम रहे. अब टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट और 3-3 वनडे टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है जिसमें फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदे हैं औब वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी उनके 71वें सेंचुरी की भविष्यवाणी कर दी है.

कोहली के सेंचुरी को लेकर सहवाग ने की भविष्यवाणी

 Virender Sehwag Latest Interview

विराट कोहली ने अपने करियर की आखिरी सेंचुरी नवंबर जड़ी थी. इसके बाद वो कई बार 50 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रहे लेकिन, शतक नहीं लगा सके. अब भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और एक्सपर्ट वीरेंद्र सहवाग ने उनके 71वें शतक पर प्रीडिक्शन कर दी है. उनका कहना है कि कोहली एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट मैच में शतक जडेंगे.

सोनी के प्री मैच शो एक्सट्रा इनिंग में सहवाग (Virender Sehwag) ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"क्या आपको याद है कोहली ने आखिरी बार कब शतक लगाया था? यहां तक मुझे भी याद नहीं है. वह एजबेस्टन टेस्ट में निश्चित तौर पर बड़ा स्कोर करना चाहेंगे जो सीरीज डिसाइडर है."

विराट को बुरे दिन खत्म हो गए हैं- Virender Sehwag

 Virender Sehwag on Virat Kohli Century

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा

"मुझे लगता है कि उसके (विराट कोहली) बुरे दिन खत्म हो गए हैं. अब लगता है बेहतर दिन आएंगे और वह पहले ही शुरू हो चुके हैं. उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया है. (वॉर्म-अप मुकाबले की दूसरी पारी में किंग कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. वहीं पहली पारी में 33 रन बनाकर आउट हो गए थे)."

एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारतीय टीम पर मंडराया खतरा

Rohit Sharma Corona Positive

हालांकि पहला टेस्ट इंग्लैड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेला जाने वाला है लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं. उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतजार जारी है. अगर वह इस रिपोर्ट में भी पॉजिटिव पाए जाते हैं तो इस टेस्ट मैच से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.

रोहित के बाहर होने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा ये सबसे बड़ा सवाल है, फिलहाल इसमें विराट कोहली और बुमराह का नाम सामना आ रहा है क्योंकि केएल राहुल भी इंजरी के चलते इस दौरे पर नहीं हैं और इलाज के लिए जर्मनी रवाना हो चुके हैं.

Virender Sehwag Virat Kohli ENG vs IND 5th Test