Virender Sehwag: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग सन्यास लेने के बाद भी काफी चर्चा में रहते हैं. इसके पीछे की वजह है कि वीरू आए दिन क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हैं. ऐसे में अब इस पूर्व आक्रामक बल्लेबाज़ (Virender Sehwag) ने भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. जिसके चलते सेहवाग काफी ज़्यादा सुर्ख़ियों में है.
Virender Sehwag ने पंत को लेकर कही बड़ी बात
वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) का मानना है कि अगर ऋषभ पंत को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाना है तो उन्हें भारत के लिए 100 या उससे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने होंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब तक भारत के लिए यह मुकाम 11 खिलाड़ियों ने हासिल किया है और हर कोई उन खिलाड़ियों को बखूबी जानता भी है. वीरू ने स्पोर्ट्स 18 के शो "होम ऑफ सीरीज़" पर ऋषभ पंत के संबंध में कहा,
"अगर ऋषभ पंत 100 या उससे ज़्यादा टेस्ट खेलते हैं तो उनका नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज होगा. अब तक केवल 11 क्रिकेटर ही हैं, जिन्होंने ये मुकाम छुआ है और हर कोई उन 11 खिलाड़ियों के नाम भी गिन सकता है."
आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने अब तक भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.85 की अच्छी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 1920 रन बनाए हैं. साथ ही ऋषभ इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में शतक है.
विराट कोहली का उदाहरण देकर समझाई अपनी बात
वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने आगे अपने बयान में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली का भी ज़िक्र किया. उन्होंने विराट का उदाहरण देते हुए टेस्ट क्रिकेट की अहमियत को समझायाा. सहवाग ने कहा,
"विराट क्यों इतना टेस्ट क्रिकेट खेलने पर ज़ोर देते हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि अगर वो 100-150 और 200 टेस्ट मैच खेलते हैं तो उनका नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगा."
वही सहवाग ने खुद भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 104 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 49.3 की गज़ब की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 8586 रन बनाए हैं. साथ ही टेस्ट में वीरू ने 23 शतक और 32 अर्धशतक भी जड़े हैं. इतना ही नहीं बल्कि सहवाग ऐसे पहले और इकलौते भारतीय हैं जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में 2 बार तिहरा शतक जड़ा है.