पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान मयंक अग्रवाल को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने मुकाबले से पहले ही बड़ी सलाह दी है. अभी तक उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने कुल 3 मैच खेले हैं और इनमें से 2 में कजीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन, इन तीनों मैचों में कप्तान का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका है. सिर्फ एक ही मैच में मयंक अग्रवाल ने 32 रन की पारी खेली थे. इसके बाद वो बार-बार पहले-दूसरे ओवर में अपना विकेट फेंक रहे हैं. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने उन्हें लेकर क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
कप्तानी के दबाव में खेल रहे हैं मयंक
दरअसल पिछले दो मैचों में देखा जाए तो मयंक सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गए. आरसीबी के खिलाफ 32 रन की पारी खेलकर अच्छी शुरूआत करने वाला ये बल्लेबाज पिछले 2 मैच में क्रमश: 1 और 4 रन के निजी स्कोर पर विकेट दे बैठा.
उनके बार-बार इस तरह आउट होने पर पूर्व क्रिकेटर का कहना है कि पंजाब किंग्स की पहली बार कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की बल्लेबाजी पर इसका दबाव देखने को मिल रहा है. इस बारे में बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा,
'इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह टीम की कप्तानी कैसे करते हैं, उनके पास वास्तव में अच्छी गेंदबाजी है जो पंजाब के खेल को नियंत्रित कर सकती है. कप्तान बनने के बाद से ही मयंक की बल्लेबाजी प्रभावित हुई है.' उन्होंने 3 पारियों में ओपनिंग करते हुए सिर्फ 37 रन बनाए हैं.
आप भूल जाएं कि इस समय कप्तान हैं- Virendra Sehwag
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने मयंक अग्रवाल को एक खास सलाह भी दी है. इस बारे में उन्होंने,
'अगर पिछले साल तक उनके फॉर्म की बात करें तो वह लगातार रन बना रहे थे. उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए और भूल जाना चाहिए कि वह इस समय कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्हें बिना किसी दबाव के खुलकर बल्लेबाजी करनी चाहिए.'
मयंक अग्रवाल की बात करें तो IPL के पिछले दो सीजन में उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. पंजाब किंग्स ने इस सीजन में अभी तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज हासिल की है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस मैच में भी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. फिलहाल आज पंजाब का सामना नई टीम गुजरात टाइटन्स से है.