'अब खेलने का नहीं....का टाइम है...' दिनेश कार्तिक और आवेश के लिए ऐसा मीम साझा कर सुर्खियों में आए सहवाग

author-image
Shilpi Sharma
New Update
virender sehwag tweeted for dinesh karthik and avesh ab khelne ka nahi pelne ke time hai

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर Virender Sehwag को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए सालों-साल बीत चुके हैं. लेकिन, फैंस के बीच किस तरह से बने रहना है इसके बारे में वो अच्छी तरह से जानते हैं. अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रियाओं को देकर वो सुर्खियों में आ ही जाते हैं.

शुक्रवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से फैंस का ही नहीं बल्कि दिग्गजों का भी जमकर मनोरंजन किया. उनकी इसी आतिशी बल्लेबाजी को देख वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया साझा की है.

कार्तिक और आवेश के प्रदर्शन के फैन हुए Virender Sehwag

 virender sehwag on karthik

दरअसल भारत ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच को 82 रनों से जीत लिया और इसी के साथ ही सीरीज पर 2-2 से बराबरी भी कर ली है. टीम इंडिया के जीत के हीरो दिनेश कार्तिक और आवेश खान रहे. पहले कार्तिक ने बल्ले से दमखम दिखाते हुए टीम इंडिया को न सिर्फ मुश्किल समय से निकाल बल्कि 169 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

इसके बाद गेंदबाजी में आवेश खान ने 4 विकेट लेकर विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने इस निर्णायक मैच में कुल 4 बड़े विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 18 रन रन खर्च किए.

वहीं कार्तिक ने 27 गेंदों का सामना करते हुए धुंआधार 55 रन बनाए. मैच के बाद सहवाग (Virender Sehwag) ने ऐसा ट्वीट किया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैंस के बीच पसंद किया जा रहा है.

'अब खेलने का नहीं....का टाइम है'

 sehwag tweeted for dinesh karthik and avesh

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने मशहूर वेब सीरीज 'स्कैन 1992' के लीड कैरेक्टर हर्षद मेहता (प्रतीक गांधी) का एक डायलॉग अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए साझा किया है. उन्होंने ये डायलॉग MEME के तौर पर साझा किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है कि, 'अब खेलने का नहीं *** का टाइम है.' इस मीम को अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा, 'आज (शुक्रवार को) पहले हाफ में डीके और फिर आवेश खान, जिनके पहले तीन मैचों में विकेट नहीं लेने के बाद उनके सिलेक्शन पर सवाल खड़े होने लगे थे, टीम इंडिया ने स्टाइल में मैच जीता.'

भारत ने सीरीज पर 2-2 से की बराबरी

India won by 82 runs vs SA

मैच की बात करें तो दिनेश कार्तिक की ताबड़तोड़ पारी की वजह से भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपनी धार दिखाई और मेहमान टीम को कमबैक का मौका ही नहीं दिया. लगातार अफ्रीका एक के बाद एक दोनों छोर से विकेट गंवाती रही और महज 16.6 ओवर में 87 रन बनाकर पूरी टीम ढे़र हो गई.

वहीं 82 रन से मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-2 से बराबरी कर ली है. ऐसे में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) जैसे दिग्गजों का खुशी का ठिकाना भला कैसे रह सकता था.

Virender Sehwag IND vs SA 4th T20