'धोनी जैसा भाग्य छोड़कर बाकी उसमें वो सारे गुण हैं...' सहवाग ने CSK को फ्यूचर कप्तान का सुझाया नाम

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virender sehwag told ruturaj gaikwad to be the future captain of csk

Virender Sehwag: आईपीएल 2022 में इस साल एमएस धोनी के बाद बाद फ्रेंचाइजी कप्तान की तलाश में उतरी थी. शुरूआत में रविंद्र जडेजा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें वो फेल रहे और एक बार फिर बीच सीजन धोनी को कप्तानी वापस सौंपी गई. लेकिन, इसी बीच वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है और सीएसके के फ्यूचर कप्तान का खुलासा किया है. क्योंकि इस साल माही का आखिरी सीजन माना जा रहा है.

सहवाग ने बताया सीएसके का फ्यूचर कप्तान

Virender Sehwag on CSK future captain

आईपीएल 2022 का 15वां सीजन शुरू होने के साथ धोनी ने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. जिसके बाद ये अहम भूमिका रविंद्र जडेजा को दी गई थी. उनके पास खुद को कप्तान के तौर पर साबित करने का एक बेहतर मौका था. लेकिन, जड्डू हर तरह को मौके भुनाने में नाकाम रहा और उनके फ्लॉप प्रदर्शन की वजह से उन्हें कप्तानी वापस कैप्टन कूल को सौंपनी पड़ी.

4 बार चेन्नई को खिताब जिता चुके धोनी अब 40 साल के हो गए हैं. ऐसे में सीएसके एक युवा टैलेंट की खोज में है जो लंबे समय तक सीएसकी की मेजबानी को संभाल सके. अब चेन्नई की इस खोज पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गायकवाड़ को चेन्नई सुपर किंग्स का फ्यूचर कैप्टन बताया है. साथ ही उनका यह भी मानना है कि रूतुराज शांत स्वभाव के हैं और उन्होंने महाराष्ट्र की भी कप्तानी की है. ऐसे में गेम की रणनीति के बारे में वाकिफ हैं.

कप्तान बनने के गायकवाड़ में हैं सारे गुण

 Virender Sehwag on Ruturaj Gaikwad

चेन्नई सुपर किंग्स के फ्यूचर कप्तान के बारे में क्रिकबज से बात करते हुए पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा

"वह महाराष्ट्र की कप्तानी करता है. वह काफी शांत होकर खेलता है. अगर वह शतक लगाता है तो भी शांत रहता है और 0 पर आउट होने के बाद भी उसका रिएक्शन एक जैसा ही रहता है. यह उसके चेहरे से नहीं दिखता है अगर वह शतक बनाने से खुश है या डक पर आउट होने से दुखी है.

उसके पास नियंत्रण है, वह शांत है. उसके पास एक अच्छा कप्तान बनने के लिए हर तरह के जरूरी गुण हैं. वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कप्तानी कर रहा है. इसलिए उसको मैच को चलाना आता है. किसको गेंद दी जानी है, बल्लेबाजी क्रम में क्या बदलाव करने की जरूरत है, वह सब जानता है. 

गायकवाड़ के पास धोनी जैसा लक छोड़कर बाकी उसमें वो सारे गुण हैं

sehwag said he just doesnt have dhoni this quality

इतना ही नहीं वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने गायकवाड़ के बारे में आगे बात करते हुए कहा,

"किसी के पास एक अच्छा सीजन हो सकता है. लेकिन, अगर वह 3-4 और सीजन खेलता है, तो वह एक ऐसा कप्तान बन जाएगा जो एमएस धोनी के बाद लंबे समय तक टीम की कप्तानी कर सकता है. दुनिया एमएस धोनी को एक अच्छा कप्तान क्यों मानती है? क्योंकि वह शांत है.

अपना निर्णय लेता है और अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों का अच्छी तरह से इस्तेमाल करता है. उसके पास लक भी है. भाग्य उन लोगों का साथ देता है जो बहादुर हैं और धोनी एक बहादुर कप्तान हैं. गायकवाड़ में भी एमएस धोनी के सभी गुण हैं, एक को छोड़कर. मैं उनके भाग्य के बारे में निश्चित नहीं हूं."

Virender Sehwag Ruturaj Gaikwad