सुपर संडे को सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers hyderabad) और कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) के बीच करारी भिड़ंत देखने को मिली. लेकिन, इस मुकाबले पर जीत दर्ज करने में केकेआर कामयाब रही. 187 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने महज 10 रन से इस मुकाबलो को गंवा दिया. इसके बाद फैंस का गुस्सा तो देखने को मिला ही और अब पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी इशारो-इशारो में मनीष पांडे पर निशाना साधा है.
महज 10 रनों हारी हैदराबाद, तो भड़के सहवाग
हैदराबाद के लिए आईपीएल 2021 सीजन की शुरुआत बेहद खराब रही. इस बड़ी हार के पीछे बैटिंग लाइप के साथ ही शुरुआती ओवरों में मिले 2 बड़े झटके भी रहे. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की लिए उतरे भारतीय बल्लेबाज मनीष पांडे और जॉनी बेयरस्टो (jonny bairstow) ने अच्छी पारी खेलने की शुरूआत की. 55 रन बनाकर जहां बेरस्टो आउट हो गए तो वहीं पांडे नाबाद 61 रन बनाए.
इस बड़ी पारी के बाद भी मनीष पांडे (manish pandey) अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रहे. ऐसे में हैदराबाद की बैटिंग लाइनअप लोगों क निशाने पर चढ़ी हुई है. खासकर मनीष पांडे की बल्लेबाजी पर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने तो कड़ी संकेतों में पांडे को खरी-खोटी सुना दी है.
मनीष पांडे की बल्लेबाजी पर सहवाग ने साधा निशाना
हैदराबाद को मिली नजदीकी हार के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) किस कदर गुस्से में इसका अंदाजा उनके हालिया प्रतिक्रिया को देखकर लगाया जा सकता है. इसे लेकर उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में पूर्व खिलाड़ी ने लिखा कि,
"ऐसी टीमें हमेशा संघर्ष का सामना करेंगे. जिनमें बल्लेबाज केवल अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने के लिए बिना रफ्तार बदले ज्यादा ओवर खेलेंगे. इसी वजह से बड़े हिटर्स और फिनिशर्स को खेलने के लिए कम गेंदें मिलती हैं और उनके लिए दिक्कतें बढ़ जाती हैं. बीते साल भी हुआ था और ऐसी टीमें हमेशा मुश्किल में ही रहेंगी."
अपनी जिम्मेदारियों से चूक गए मनीष पांडे
दरअसल तीसरे ओवर में हैदराबाद को ओपनर के तौर पर 2 बड़े झटके लग चुके थे. लेकिन, यहां से बेयरस्टो और मनीष ने अच्छी पारी खेलते हुए जीत की उम्मीद जगाई. दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली. 55 रन बनाकर जिस वक्त बेयस्टो का विकेट गिरा उस वक्त मनीष पांडे (manish pandey) 28 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में लोगों की सारी उम्मीदें उन्हीं से जुड़ी थीं. कि अंत में वो कुछ बड़े शॉट्स खेलकर टीम को विजयी बनाएंगे.
लेकिन, लोगों की उम्मीदों पर तब पानी फिरा जब बेयरस्टो के आउट होने के बाद उन्होंने सिर्फ अपना अर्धशतक पूरा करते हुए सिर्फ 16 गेंदे खेली. 7 ओवर में टीम को 86 रन जीत के लिए चाहिए थे और पूरी जिम्मेदारी मनीष पांडे के कंधे पर थी. लेकिन इस जिम्मेदारी को कहीं न कहीं निभाने में पांडे पूरी तरह से चूकते दिखाई दिए. यही वजह है कि वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) समेत कई लोगों के निशाने पर वो चढ़े हुए हैं.
Teams that will have stat padding batsmen end up batting long overs without changing gears quickly will struggle. Depriving hitters and finishers by leaving very less balls and making it very difficult. Happened last year, and such teams will struggle always #IPL
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 11, 2021