सहवाग से लेकर पठान तक,,, धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के हक में क्रिकेटरों ने भी उठाई आवाज, जानिए किसने क्या कहा

author-image
Nishant Kumar
New Update
Wrestlers Protest: धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के हक में क्रिकेटरों ने भी उठाई आवाज, जानिए किसने क्या कहा

Wrestlers Protest: भारतीय महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। तीन महीने पहले बृजभूषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर कई महिला पहलवान दिल्ली में धरने पर बैठी थीं। उनके साथ पुरुष पहलवान भी थे। हालांकि, तब दिया गया वादा अब तक पूरा नहीं होने के कारण ये पहलवान एक बार फिर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए हैं। इस मौके पर तमाम मीडियाकर्मियों से बात करते हुए विनेश फोगाट ने भारतीय क्रिकेटरों पर कड़े सवाल खड़े किए हैं।

क्रिकेट की पूजा तो पूरा देश करता है- विनेश फोगाट

publive-image

आंदोलन को लेकर क्रिकेटरों की चुप्पी पर विनेश फोगाट ने कड़ी आपत्ति जताई है। विनेश फोगट ने कहा, 'पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है। लेकिन आज तक किसी भी क्रिकेटर ने इस मुद्दे पर बात नहीं की है। हम आपको हमारे लिए बोलने के लिए नहीं कह रहे हैं। लेकिन कम से कम एक तटस्थ संदेश तो दें कि इस मामले में जो भी पक्ष सही हो, उन्हें न्याय मिलना चाहिए। मैं इस बारे में माफी चाहता हूँ। चाहे वो क्रिकेटर हों, बैडमिंटन खिलाड़ी हों, एथलीट हों, मुक्केबाज हों.'' साथ ही विनेश ने कहा कि क्या हम इतने समर्थन के लायक नहीं हैं? ऐसा सवाल विनेश फोगाट ने उठाया है।

भारतीय क्रिकेटरों ने उठाई आवाज

अब इस मामले पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान ने पहलवानों के लिए आवाज उठाई है और न्याय की मांग की है. भारतीय कप्तान कपिल देव ने पहलवानों की तस्वीर ट्वीट कर कहा था कि क्या उन्हें कभी न्याय मिलेगा?, साथ ही सहवाग ने 2 फोटो शेयर कर पहलवानों के लिए न्याय की मांग की है।

सहवाग ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि देश का नाम रोशन करने वाले, झंडा फहराने वाले और हम सबके लिए इतनी खुशियां लाने वाले हमारे चैम्पियनों को आज सड़क पर आना पड़ रहा है. यह बेहद संवेदनशील मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आशा है कि खिलाड़ियों को न्याय मिलेगा। इस मामले पर इरफान पठान ने भी एक ट्वीट किया और कहा कि भारतीय एथलीट हमेशा हमारी शान हैं।

Virender Sehwag kapil dev Irfan Pathan Wrestlers Protest