इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में पहुंचना अब गुजरात टाइटन्स के लिए लगभग पक्का हो चुका है. रविवार को गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) को 56 रनों से हरा दिया. गुजरात टाइटन्स ने 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रनों का बड़ा स्कोर बनाया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए एलएसजी की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी.
गुजरात की जीत के हीरो रहे शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने 94 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी के बाद जमकर तारीफ की जा रही है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) गिल की बल्लेबाैजी से ना खुश नजर आए. उन्होंने उनके प्रदर्शन से नाखुश होने की वजह बताते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.
गिल के प्रदर्शन नहीं हैं खुश Virender Sehwag
गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) 16वें सीजन में शानदार लय में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से एका बाद एक बेहतरीन पारी देखने को मिल रही है. गिल अब तक 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 46 की शानदार औसत से 469 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 हाफ सेंचुरी भी देखने को मिली. हालांकि कि वह लखनऊ के खिलाफ 6 रनों से अपने शतक से चूक गए. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) गिल के प्रदर्शन से खुश नहीं है. उन्हेोंने क्रिजबज पर बात करते हुए कहा,
“अगर मैं शुभमन गिल होता, तो मैं खुद से खुश नहीं होता. मैं अच्छी फॉर्म में था और मैंने 375 रन बनाए हैं. यह बेहतर होना चाहिए था. सीजन के अंत तक उनके 10 मैचों में 375 के करीब 550 होने चाहिए। उसने भारत के लिए सभी प्रारूपों में खेला है, उसने बड़े रन बनाए हैं, और उसे अपने फॉर्म का बेहतर उपयोग करना चाहिए.जब वह सीजन खत्म कर लेगा तो हो सकता है कि उसके पास 600-700 रन हों.''
शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में हुए शामिल
ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डु प्लेसिस पहले नंबर पर हैं, तो दूसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल पहुंच चुके हैं. उन्होंने शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर ढकेल दिया. पहले नंबर पर मौजूद फाफ डु प्लेसिस ने 511 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल 477 रनों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. तीसरे नंबर पर अब शुभमन गिल हैं, जिन्होंने 11 मैचों में अबतक 469 रन बनाए हैं. वह जल्द ही कुछ अच्छियां पारियां खेलकर फाफ डु प्लेसिस को पछाड़कर शीर्ष स्थान पर विर्जमान हो सकते हैं.
यह भी पढ़े: वर्ल्ड कप से पहले खौफ में आईं सभी टीमें, खतरनाक बल्लेबाजी कर इस खिलाड़ी ने 14 गेंद में जड़े 64 रन