Virender Sehwag: विश्व कप 2023 में कुल 45 लीग मैच खेले जा चुके हैं. 6 टीमों का सफर खत्म हो गया है, जबकि भारत ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड विश्व कप के खिताब को अपने नाम करने के लिए सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है. अब ये चार टीमें नॉक आउट मुकाबले खेलकर खिताबी मैच के लिए क्वालीफाई करेंगी. इस बीच आईसीसी ने वीरेंद्र सहवाग के नाम खास उपलब्धि दर्ज की है, जिसे सुनने के बाद सिर्फ सहवाग के ही फैंस नहीं बल्कि करोड़ो भारसवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा.
Virender Sehwag को मिला खास तोहफा
इस बात में कोई शक नहीं है कि पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने भारतीय टीम के लिए न जाने कई मैच विनिंग पारियां खेली है. भारत की ओर से वे पहले बल्लेबाज़ भी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीहरा शतक जड़ा था. अब उन्हें आईसीसी ने अपने हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया है. उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ये जगह दी गई है. आईसीसी द्वारा दिए गए खास तोहफे के बाद उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ उठी है.
Virender Sehwag included in the ICC hall of fame.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 13, 2023
- One of the greatest openers ever. pic.twitter.com/WBKsKRRxrx
इन भारतीय खिलाड़ियों को मिल चुकी है जगह
वीरेंद्र सहवाग के अलावा वीनू मांकड को साल 2021 में ये उबल्धि मिली थी. इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को भी साल 2019 में शामिल किया गया था. वहीं राहुल द्रविड़ भी साल 2018 में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल हो चुके हैं. वहीं दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ अनील कुंबले को साल 2015 में शामिल किया गया था. इसके अलावा भारत को 1983 विश्व कप जीताने वाले कपिल देव भी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा है. उन्हें साल 2010 में शामिल किया गया था. वहीं बिशन सिंह बेदी भी आईसीसी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा हैं.
शानदार रहा है वीरेंद्र सहवाग का करियर
भारत के लिए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने 104 टेस्ट मैच में 49.34 की औसत के साथ 8586 रन बनाए हैं. इसके अलावा 251 वनडे मैच खेलते हुए विस्फोटक बल्लेबाज़ ने 35.05 की औसत के साथ 8273 रन बनाए हैं. वहीं 19 टी-20 मैच खेलते हुए वीरु ने 21.88 की औसत के साथ 394 रन बनाए हैं. टेस्ट मेें उनके बल्ले से 23 शतक निकले हैं, जबकि वनडे में उन्होंने 15 शतक ठोका है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा