भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला पहले दिन से ही बारिश की वजह से प्रभावित रहा है. जिसके कारण पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) जैसे खिलाड़ियों का गुस्सा आईसीसी (ICC) पर ही फूट पड़ा है. चौथे दिन का खेल रद्द होने के बाद फैंस ने तो क्रिकेट काउंसिंल के फैसले पर सवाल उठाए ही, इसके साथ ही कई पूर्व क्रिकेटर भी तंज कसने से पीछे नहीं रहे.
बारिश की भेंट चढ़ा चौथे दिन का भी खेल
दरअसल इस मुकाबले के 4 दिन का खेल हो चुका है, लेकिन 2 दिन भी तरीके से खिलाड़ी मैच का आनंद नहीं उठा सके हैं. पहले दिन साउथैम्प्टन में लगातार हो रही बारिश के चलते बिना खेल हुए पूरे सेशन को रद्द करने का फैसला कर लिया गया था. इसके बाद दूसरे टॉस हुआ और भारतीय टीम जब पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो क्रमअनुसार ऐसा नहीं कर सकी. क्योंकि खराब रोशनी बार-बार खेल के बीच बाधा बन रही थी.
मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया 68 रन के अंदर 217 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो शुरूआत अच्छी रही. लेकिन, क्रीज पर कुछ देर तक बल्लेबाजी करने के बाद पहले बारिश की वजह से ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा. फिर खराब रोशनी के चलते आधे घंटे पहले खेल रोकना पड़ा. इस सिलसिले को बार-बार देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी आईसीसी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
भारतीय पूर्व क्रिकेट ने ट्वीट कर आईसीसी को किया ट्रोल
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर साउथैम्प्टन में हो रहे मुकाबले के बीच जो बाधाएं आ रही हैं उसे लेकर काफी ज्यादा नाराज हैं. यही वजह है कि, वो क्रिकेट काउंसिल पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ऑफशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया है.
जिसमें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने लिखा है कि, 'बैट्समैन को भी टाइमिंग नहीं मिली ढंग की और आईसीसी को भी.' इसके जरिए उन्होंने आईसीसी को ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
Batsman ko bhi Timing nahi mili dhang ki, aur ICC ko bhi#WTCFinal
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 21, 2021
पूर्व क्रिकेटर के बाद फैंस ने भी निकाला अपना गुस्सा
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के इस ट्वीट के आने के बाद फैंस भी क्रिकेट काउंसिल के खिलाफ काफी ज्यादा नाराजगी जता रहे हैं. साथ पूर्व क्रिकेटर के इस ट्वीट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. क्योंकि फाइनल टेस्ट के पहले दिन भी बारिश ने बाधा डाली थी. दूसरे और तीसरे दिन के खेल खराब रोशनी रोड़ा बनी. फिर चौथे दिन का खेल पूरी तरह से बारिश में धुल गया. ऐसे में काफी समय इस मुकाबले के लिए एक्साइटेड रहे दर्शकों भी गुस्सा फूट पड़ा है.
Test cricket is the most beautiful face of cricket, and now icc is brutally killing that beauty with their pathetic management#icc #ICCWorldTestChampionship#Cricket #WorldTestChampionship pic.twitter.com/8hnbKCJYhs
— shibi🇮🇳♥️ (@shibi_meppayour) June 21, 2021
This is how players will play if play starts today! pic.twitter.com/mU18ERqDZm
— Supriyo Paul (@imvicky0505) June 21, 2021
Rain to fans in Eng pic.twitter.com/fbDeGLON57
— Kamina Chora (@chora_kamina) June 21, 2021