wtc final 2
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर रखा है। साउथेम्पटन में खेले जा रहे इस महामुकाबले का पहला दिन बारिश के चलते बिना टॉस के वॉश आउट हो गया। दूसरे व तीसरे दिन खिलाड़ी एक्शन में आए, लेकिन खराब रोशनी व रिमझिम बारिश ने मैच को प्रभावित किया।

चौथा दिन एक बार फिर बिना गेंद डाले ही वॉश आउट हो गया। अब जिस तरह से खेल आगे बढ़ रहा है, उसे देखकर कहना गलत नहीं होगा की मैच ड्रॉ होगा। आईसीसी ने पहले दिन के वॉश आउट होने के बाद कहा था कि मैच रिजर्व डे यानि 23 जून तक खेला जाएगा। मगर आसार तो ऐसे हैं कि अब रिजर्व डे में भी खेल का परिणाम आना मुश्किल दिख रहा है।

अब ऐसे में क्या ट्रॉफी शेयर की जाएगी? वैसे आईसीसी ने पहले ऐसा ही कहा था कि ड्रॉ या टाई होने पर संयुक्त विजेता चुना जाएगा। मगर अभी भी दुनिया को पहली टेस्ट चैंपियनशिन टीम मिल सकती है। तो आइए आपको 3 तरीके बताते हैं, जिससे आईसीसी ड्रॉ होने पर भी घोषित कर सकता है विजेता।

3 तरीकों से ICC घोषित कर सकता है WTC फाइनल का विजेता

1- विनिंग प्रतिशत के आधार पर

WTC

कहने को भले ही ये यादगार मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा हो, लेकिन अभी भी विजेता सामने निकलकर आ सकता है। दरअसल, आईसीसी अभी भी जीत के प्रतिशत के आधार पर विजेता का ऐलान कर सकता है। टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने 17 मुकाबले खेले और 12 में जीत दर्ज की।

खास बात तो ये रही कि इन 12 जीतों में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 72.2 देखने को मिला। वहीं न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत के साथ फाइनल में पहुंचा था। हालांकि अब तक ICC ने ऐसे कोई नियम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ये एक अच्छा तरीका हो सकता है, जिससे आईसीसी विजेता चुन ले।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse