Sachin Tendulkar: क्रिकेट के इतिहास में भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है. तीन दशक से ज्यादा चले अपने करियर में बल्लेबाजी से संबंधित अधिकांश रिकॉर्ड तेंदुलकर ने अपने नाम किए हैं. आज भी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने, सबसे ज्यादा रन बनाने, सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम ही है. इसी वजह से उन्हें गॉड ऑफ क्रिकेट कहा जाता है. लेकिन भारत के ही पूर्व बल्लेबाज ने एक बयान को सचिन के खिलाफ माना जा रहा है.
इस बल्लेबाज के बयान ने बढ़ाया विवाद
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बयान दिया, 'टेस्ट क्रिकेट में मेरे जैसा कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं आया है, मेरा विकल्प ढूंढना मुश्किल है.' सहवाग का ये बयान पुराना है लेकिन उनके इस बयान को फैंस उनके घमंड के रुप में देख रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि वे कितने भी बड़े बल्लेबाज हों सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से बड़े नहीं हो सकते हैं.
सौरव गांगुली ने भी दिया बयान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में भारत वीरेंद्र सहवाग को भारत के इतिहास का श्रेष्ठ ओपनर बताया था. गांगुली ने कहा था कि, 'मैंने सुनील गावस्कर को बल्लेबाजी करते नहीं देखा है लेकिन जब से मैं क्रिकेट देख और खेल रहा हूँ भारत में वीरेंद्र सहवाग जैसा ओपनर नहीं आया है.' बता दें कि सौरव गांगुली भी एक ओपनर थे और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ उनकी ओपनिंग जोड़ी क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल जोड़ी है लेकिन उन्होंने श्रेष्ठ ओपनर के रुप में सहवाग का नाम लिया था.
Sachin Tendulkar के बारे में क्या सोचता है ये खिलाड़ी
फैंस क्या सोंचते हैं और सौरव गांगुली ने क्या कहा. इससे ज्यादा अहम है कि वीरेंद्र सहवाग खुद सचिन के बारे में क्या सोचते हैं. अगर हम सहवाग के पुराने इंटरव्यू पर नजर दौड़ाएंगे तो ये बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगा कि पूरी दुनिया की तरह सहवाग भी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानते हैं.
हालांकि बतौर ओपनर सहवाग का रिकॉर्ड भी बेहतरीन रहा है और वे क्रिकेट में खासकर टेस्ट क्रिकेट खेलने में बदलाव लाने वाले बल्लबाजों में गिनेजाते हैं. इंग्लैंज जो आज बैजबाल का दंभ भरता है. सहवाग आज से 20 साल पहले ऐसी ही क्रिकेट खेला करते थे. बेहतरीन ओपनर रहे इस खिलाड़ी ने 104 टेस्ट में 23 शतक जिसमें दो तिहरे शतक शामिल हैं कि सहायता से 8586, 251 वनडे में 15 शतक जड़ते हुए 8273 और 19 टी 20 में 394 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें- अश्विन की इस हरकत से टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, अंपायर ने LIVE मैच में सुनाया फरमान, भारत की हार तय!
ये भी पढ़ें- सरफराज खान के पिता ने रोहित शर्मा से की खास अपील, तो कप्तान ने दिया ऐसा जवाब, VIDEO वायरल