R Ashwin की इस हरकत से टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, अंपायर ने LIVE मैच में सुनाया फरमान, भारत की हार तय!
R Ashwin की इस हरकत से टीम इंडिया को हुआ तगड़ा नुकसान, अंपायर ने LIVE मैच में सुनाया फरमान, भारत की हार तय!

R Ashwin: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा था. टीम इंडिया (Team India) ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन बनाए थे. जडेजा और कुलदीप यादव नाबाद रहे थे. दूसरे दिन के खेल की जब शुरुआत हुई तो भारत को 2 झटके जल्दी जल्दी लगे. जडेजा 112 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके साथ ही आर अश्विन (R Ashwin) ने कुछ ऐसा किया जिससे टीम को बड़ा नुकसान हुआ.

R Ashwin की वजह से हुआ बड़ा नुकसान

R Ashwin
R Ashwin

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन आर अश्विन (R Ashwin) की वजह से भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ. दरअसल, जडेजा और कुलदीप का विकेट जल्दी गिरने के बाद अश्विन अपना पहला मैच खेल रहे ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश कर रहे थे और सिंगल-डबल से पारी को बढ़ा रहे थे.

भारत की पारी के 102वें ओवर की तीसरी गेंद पर अश्विन हल्के हाथों से गेंद को डिफेन्स कर 1 रन चुराने की फिराक में थे. रन लेने की कोशिश में अश्विन विकेट के ठीक बीचो बीच दौड़ गए. अश्विन की ये हरकत अंपायर को नागवार गुजरी और उन्होंने भारतीय टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगा. यानी भारत जितना स्कोर पहली पारी में बनाएगा उसमें से 5 रन कम कर दिए जाएंगे.

रवींद्र जडेजा की भी भूमिका

Ravindra Jadeja
Ravindra Jadeja

ऐसा नहीं है कि अंपायर ने आर अश्विन (R Ashwin) को एक बार में विकेटों के बीच दौड़ लगाने की वजह से भारतीय टीम पर 5 रन की पेनाल्टी लगा दी. अश्विन से पहले ये गलती रवींद्र जडेजा टेस्ट के पहले दिन कर चुके थे लेकिन तब अंपायर ने उन्हें सावधान करके छोड़ दिया था. लेकिन जब अश्विन ने ये गलती दोहराई तो भारत को 5 रन का खामियाजा भुगतना पड़ा.

जडेजा की राह पर अश्विन

R Ashwin- Dhruv Jurel
R Ashwin- Dhruv Jurel

आर अश्विन (R Ashwin) टेस्ट फॉर्मेट में गेंदबाजी के साथ अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. वे टेस्ट में 5 शतक जड़ चुके हैं. राजकोट टेस्ट में अश्विन के गेंदबाजी पार्टनर जडेजा शतक जड़ चुके हैं लेकिन उनका विकेट गिरने के बाद अश्विन ने जुरेल के साथ मोर्चा संभाला है और भारतीय पारी को बड़े स्कोर की तरफ से ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. लंच तक अश्विन-जुरेल के साथ 8 वें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की थी. भारत का स्कोर 7 विकेट पर 388 था. अश्विन 25 और जुरेल 31 पर नाबाद थे.

ये भी पढ़ें- चोट का बहाना लेकर BCCI से फ्री में करोड़ों की सैलरी ले रहा है ये खिलाड़ी, देश से कर रहा है गद्दारी

ये भी पढ़ें- चले तो चांद तक, नहीं तो शाम तक, चीनी आइटम की तरह प्रदर्शन करता है भारत का ये बल्लेबाज, रोहित के लिए बना सिरदर्द