वर्ल्ड कप 2023 से पहले वीरेंद्र सहवाग ने BCCI से की खास डिमांड, पाकिस्तान को लग सकती है मिर्ची

Published - 05 Sep 2023, 11:03 AM

World Cup 20203 से पहले Virender Sehwag ने BCCI से की खास डिमांड, पाकिस्तान को लग सकती है मिर्ची

Virender Sehwag: रोहित शर्मा और अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए के लिए 5 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI से खास डिमांड की जा रही है. उनकी मांग से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मिर्ची लग सकती है.

Virender Sehwag ने BCCI से की यह मांग

Virender Sehwag Trolled after congrats hima das

इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपने बेबात अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके द्वारा मजेदार मीम्स और ट्वीट पढ़ने को मिलते रहते हैं. वहीं सहवाग ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने नेपाल और भारत के बीच खेले गए मैच में किया था. इस ट्वीट में सहवाग ने #BhavsNep का यूज किया था.

जिसके बाद एक यूजर ने लिखा कि सहवाग के ट्वीट को हलके में नहीं लिया जा सकता है. क्योंकि सहवाग ने ट्वीट में India की #Bharat का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद भारत सरकार इंडिया शब्द को बदलकर देश का नाम भारत रखने जा रही है. इसलिए यूजर ने लिखा कि सहवाग के ट्वीट को हल्के में ना ले. वहीं इसी मामले पर वीरेंद्र सहवाग ने रिट्वीट करते हुए लिखा,

''टीम इंडिया नहीं #Team भारत. इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जड्डू के लिए चीयर कर रहे हैं, तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत हो और खिलाड़ी जर्सी पहनें जिस पर "भारत" लिखा हो.''

ये टीमें बदल चुकी है नाम

Virendra Sehwag

भारतीय टीम जब मैदान पर खेलने उतरती है उनकी जर्सी पर आगे इंंडिया लिखा होता है. लेकिन सहवाग मानना हैं कि यह नाम हमें अंग्रेजों ने दिया है, हमारी जर्सी पर भारत लिखा होना चाहिए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले कई टीमें अपना नाम बदल चुकी है. सहवाग ने अपने ट्वीट कर लिखा,

''1996 वर्ल्ड कप में नेदरलैंड्स की टीम हॉलैंड के नाम से खेलने आई थी. लेकिन 2003 में ये टीम नेदरलैंड्स के नाम से खेली और आज भी वो उसी नाम से जानी जाती है. बर्मा ने भी अपना नाम बदलकर म्यांमार कर दिया है. कई ऐसे मुल्क हैं जो अपने असल नाम की ओर लौट चुके हैं.''

यह भी पढ़े: LIVE मैच में आया भूकंप, अचानक औंधे मुंह गिर गया अंपायर, बाल-बाल बची जान तो VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

World Cup 2023 Virender Sehwag
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.