LIVE मैच में आया भूकंप, अचानक औंधे मुंह गिर गया अंपायर, बाल-बाल बची जान तो VIDEO हुआ वायरल

Published - 05 Sep 2023, 10:09 AM

County Cricket: LIVE मैच में आया भूकंप, अचानक औंधे मुंह गिर गया अंपायर, बाल-बाल बची जान तो VIDEO हुआ...

County Cricket: क्रिकेट के मैदान सबसे मुश्किल जॉब अंपायर (Umpire) की होती है. जो पहली गेंद से लेकर अंतिम गेंद तक चट्टान की तरह खड़े रहते हैं. जब कोई बल्लेबाज सामने की ओर तेज शॉट खेलता है तो इस दौरान गेंद लगने का जोखिंम भी पूरा रहता है. अगर समय रहते ही अंपयार अपने जगह से नहीं हटते हैं तो बड़ा हादसा भी देखने को मिल सकता है. मैच के दौरान कई अंपयार गंभीर चोटिल हो चुके है.

ऐसा ही कुछ नजारा काउंट्री क्रिकेट (County Cricket) डिविजन-2 में यॉर्कशायर और डर्बीशायर (Yorkshire vs Derbyshire) के मैच देखने को मिला. अंपायर अपनी जान बचाते हुए LIVE मैच में औंधे मुंह मैदान पर गिर पड़े. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

County Cricket में औंधे मुंह मैदान पर गिरे अंपायर

काउंट्री क्रिकेट (County Cricket) डिविजन-2 में यॉर्कशायर और डर्बीशायर (Yorkshire vs Derbyshire) के बीच मैच खेला गया. यॉर्कशायर की दूसरी पारी के दौरान मैदान पर एक घटना देखने को मिली. जब सलामी बल्लेबाज फिनले बीन (Finlay Bean) 48 गेंदों में 11 रन बनाकर खेल रहे थे. उस समय उन्होंने अनुज दयाल (Anuj Dal) के ओवर में अंपायर की ओर स्टेट झन्नातेदार शॉट खेला.

अंपायर बीन के इस शॉट से बुरी तरह से घबरा गए. उन्होंने गेंद से अपना बचाव करते हुए हटने की कोशिश की. लेकिन वह इस समय पीछे हट तो गए मगर अपने आप को संतुलित नहीं कर पाए और लड़खड़ाते हुए मैदान पर ही औंधं मुंह गिर गए. जिसके बाद उन्हें खिलाड़ियों ने उठाय. हालांकि गनिमत यह रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. नहीं तो बड़ा हादसा देखने को मिल सकता था.

गेंद लगने से अंपायर की जा चुकी है जान

umpire

घटना साल 2019 की है जब इग्लैंड में एक अनअफिशल मैच खेला जा रहा था. इस मैच में अंपायर की जान चली गई थी. बता दें कि बीबीसी स्पोर्ट् की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 80 साल के अंपायर जाॅन विलियम्स पेंब्रोकशाॅयर काउंटी डिवीजन 2 टूर्नामेंट में अंपायरिंग कर रहे थे. 13 जुलाई को पेंब्रोक बनाम नारबर्थ मैच के दौरान बल्लेबाज का एक शाॅट सीधे अंपायर के सिर पर लगा. जिसके 12 दिन बाद अंपायर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

यहां देखें पूरा वीडियो...

यह भी पढ़े: ‘हां मैंने मिडिल फिंगर दिखाई और…’, गौतम गंभीर ने अपनी हरकत पर तोड़ी चुप्पी, पूरे मामले पर किया चौंकाने वाला खुलासा, VIDEO वायरल

Tagged:

county cricket