जसप्रीत बुमराह नहीं, Virender Sehwag ने इस भारतीय गेंदबाज को बताया टी20 में सर्वश्रेष्ठ, कहा- उसके जैसा नहीं कोई दूसरा

Published - 07 May 2025, 01:33 PM | Updated - 07 May 2025, 01:34 PM

virender sehwag , arshdeep singh , Punjab Kings, Lucknow Super Giants

Virender Sehwag : जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ हैं। उन्होंने कई मौकों पर टीम इंडिया को हर फॉर्मेट में जीत दिलाई है। उनके सामने बल्लेबाजी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता। यही वजह है कि उन्हें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे महान गेंदबाज कहा जाता है। लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जस्सी नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी को टी20 के लिए भारत का शीर्ष खिलाड़ी बताया है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये

Virender Sehwag ने इस गेंदबाज को बताया भारत का सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज

Khaleel Ahmed may include team india main squad in place of Arshdeep singh due to injury

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने रविवार 5 मई को हुए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज की। इस जीत में अरक्षदीप सिंह ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 4 ओवर में किफायती गेंदबाजी की और सिर्फ 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनके शानदार प्रदर्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने अर्शदीप को टी20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है।

सहवाग ने की अर्शदीप की तारीफ

लखनऊ के खिलाफ पंजाब की जीत के बाद क्रिकबज पर बात करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने फ्रेंचाइजी की गेंदबाजी के बारे में कहा, "उनकी गेंदबाजी भी उतनी ही अच्छी है। मार्को जेनसन थे, अर्शदीप थे, चहल थे। ये तीनों ही अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज हैं। और तीनों ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। चहल थोड़ा देरी से आए। लेकिन ठीक है।

इस दौरान जब सहवाग (Virender Sehwag) से अर्शदीप के बारे में पूछा गया कि क्या वह पिछले एक साल से यह दिखा रहे हैं कि वह टी20 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन रहे हैं, तो सहवाग ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं है। उनकी वजह से ही वह भारतीय टीम के लिए भी खेलते हैं। वह आईसीसी रैंकिंग में भी हैं। पंजाब ने भी उन्हें काफी पैसे देकर खरीदा है। अर्शदीप सिंह अपनी अच्छी गेंदबाजी की वजह से टॉप पर हैं।"

अर्शदीप सिंह ने अब तक 16 विकेट लिए

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 18 की औसत और 8 की इकॉनमी से कुल 16 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 3 विकेट लेकर 16 रन देना रहा है। इसके अलावा अगर पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने 11 मैच खेले हैं। इनमें से उन्होंने 7 जीते हैं और 3 हारे हैं। एक मैच बारिश के कारण धुल गया था, जिसके बाद उनके 15 अंक हैं और वे फिलहाल पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं। साथ ही, वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के प्रबल दावेदार हैं।

ये भी पढिए : MS Dhoni पर फूटा इस भारतीय क्रिकेटर का गुस्सा, IPL पर बाकी खिलाड़ियों के साथ पक्षपात के लगाए आरोप, सुनाई खरी-खरी

Tagged:

Virender Sehwag Arshdeep Singh PUNJAB KINGS lucknow super giants
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.