पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कोई ना कोई बयानबाजी करते रहते हैं। वह आए दिन अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर टीम इंडिया पर टिप्पणी करते नजर आते हैं। इसी बीच उन्होंने भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को लेकर अपनी राय पेश की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर सूर्या को सपोर्ट किया। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्काई के फ्लॉप प्रदर्शन के लिए रोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया।
Suryakumar Yadav के सपोर्ट में उतरे Danish Kaneria
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में सूर्यकुमार यादव बुरी तरह से फ्लॉप हुए। वह सीरीज के सभी मुकाबलों में बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे। ऐसे में उन्हें कई दिग्गजों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा। इसी बीच दानिश उनके सपोर्ट में उतरे और उन्होंने कहा कि,
"सूर्यकुमार यादव के मामले में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पर्याप्त भरोसा नहीं दिखाया है। उन्हें अपना रुख नहीं बदलना चाहिए था। यहां तक कि विराट कोहली को फॉर्म में वापस आने में कुछ समय लगा, लेकिन उनकी पोजीशन नहीं बदली। तो सूर्यकुमार यादव के साथ क्यों? सूर्यकुमार के गोल्डन डक के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट जिम्मेदार है।"
यह भी पढ़ें: खुद को सूर्यकुमार यादव से बेहतर समझते हैं सरफराज खान, टीम में नहीं चुने जाने पर दिया चौंकाने वाला बयान
रोहित शर्मा को ठहराया Suryakumar Yadav के फ्लॉप प्रदर्शन का जिम्मेदार!
कनेरिया ने बात को आगे बढ़ाते हुए कि रोहित शर्मा की भी गलती है कि उन्होंने सूर्या का साथ नहीं दिया। पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर ने कहा,
"यह रोहित शर्मा की भी गलती है। सूर्यकुमार यादव को निराश किया जब उनका आत्मविश्वास पहले से ही डगमगा चुका था। उन्हें मोटीवेट करना चाहिए था और उन्हें अपने स्थान पर बल्लेबाजी करने की अनुमति देनी चाहिए थी।"
यह भी पढ़ें: कपिल देव ने बताया, वनडे क्रिकेट में संजू सैमसन या सूर्या किसे मिलना चाहिए भारतीय टीम में मौका
ऐसा रहा है Suryakumar Yadav का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भले ही सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप यानी टी20 में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने पिछले कुछ समय में इस फॉर्मेट में खूब तहलका मचाया है। 48 टी20 मैच खेलते हुए स्काई ने 1675 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक भी शामिल है। इसके अलावा वनडे की 21 पारियों में उनके नाम 433 रन दर्ज हैं। वहीं, टेस्ट के एक मुकाबले में उन्होंने 8 ही रन ठोके हैं। उन्होंने टेस्ट डेब्यू साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में किया था।