Suryakumar Yadav को लेकर Sarfaraz Khan ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले - "उसको तो टीम में..."

31 मार्च से आईपीएल शुरू होने वाला है. इंडिया का त्योहार आईपीएल का फैंस बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. दुनिया के एक से बढ़-कर एक खिलाड़ी अपनी अपनी टीम का हिस्सा बनने के लिए भारत आ चुके हैं और अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसी बीच इस साल अपने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से कोहराम मचाने वाले युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने टीम इंडिया में न चुने जाने पर एक बड़ा बयान दिया है जो इस समय चर्चा में हैं. गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर भी एक चौंकाने वाली बात कही है।

सूर्यकुमार यादव को लेकर बोले सरफराज खान

96998596इस सीज़न रणजी ट्राफी और घरेलू टूर्नामेंट में अपने बल्ले से कोहराम बरपाने वाले यूवा बल्लेबाज़ सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने टीम इंडिया में ना चुने जाने के बाद नराज़गी जताई है. इसके अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें भी लंबे समय तक टीम में जगह नहीं मिली। सरफराज खान ने कहा कि,

“मैं लगातार अपनी लय पर फोकस कर रहा हूं. क्योंकि अगर आप अच्छी बैटिंग नहीं कर पाते तो अच्छी फॉर्म को वापस पाना मुशकिल होता है, किसी भी खिलाड़ी को टीम में जगह मिलने के लिए थोड़ा समय लगता है, अब सूर्यकुमार यादव को ले लीजिए. सूर्या और मैं काफी अच्छे दोस्त हैं और हम दोनो काफी स्वीप शॉट खेलते हैं. उन्हें भी टीम इंडिया मे देरी से मौका मिला. मेरा काम अपने फॉर्म को बरकरार रखना है और अपने गेम पर फोकस करना है”.

मैं रात में दो बजे घर पहुंचाः Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan Domestic Cricketअपनी फिटनेस पर बात करते हुए सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने कहा कि

“जब हमारा आख़िरी रणजी मैच खत्म हुआ तो मैं 2 बजे रात में अपने घर पहुंचा लेकिन सुबह 5 बजे उठकर  मैदान पर पहुंच गया, मेरी ग्राउंड फिटनेस काफी अच्छी है. रहा सवाल मेरी दौड़ का तो मैं रणजी और आईपीएल में इसका फायदा उठाने का प्रयास करता हूं, मेरे हाथ में जो कुछ है वह मैं करता हूं”.

सरफराज़ का सफर रहा शानदार

sarfaraz khan 1गौरतलब है कि सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) का सफर इस सीज़न बहुत शानदार रहा था. उनके एक के बाद एक शतक ने घरेलू क्रिकेट के कई रिकॉर्ड को अपने नाम किया. वहीं सरफराज़ अब-तक 35 घरेलु मैच में 79.65 की औसत के साथ 3505 रन बनाए हैं. जबकि लिस्ट ए मैच में सरफराज़ के आंकड़े पर नज़र डाले तो उन्होंने 26 मैच में 39.08 की औसत से 469 रन बनाए हैं. इसके अलावा 84 टी-20 मैच में 1071 रन भी जडे़ हैं.

यह भी पढ़े: मोहम्मद नबी के तूफान ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, अफगानिस्तान ने पहले 92 पर किया ढेर, फिर 6 विकेटों से जीता मैच