रणजी ट्रॉफी के गेंदबाजों के आगे विराट के फूले हाथ-पांव, कमजोर टीम के खिलाफ 74 गेंदों में नहीं बना पाए 10 रन

Published - 08 Jan 2024, 08:00 AM

रणजी ट्रॉफी के गेंदबाजों के आगे Virat के फूले हाथ-पांव, इस कमजोर टीम के खिलाफ 74 गेंदों में नहीं बना...

विराट (Virat) दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में एक है. जिन्होंने क्रिकेट के इतिहास में 25 हजार से ऊपर रन बनाए हैं. ऐसा करना किसी प्लेयर के लिए करिश्में से कम नहीं होगा. क्योंकि इस पीछे किंग कोहली की जबरदस्त फिटनेस और कड़ा संघर्ष छिपा है. लेकिन कई बार विराट के जीवन में ऐसा भी समय आया. जब वह अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजरे . ऐसा ही कुछ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में देखने को मिला. विराट (Virat) सौराष्ट्र जैसी टीम के खिलाफ 74 गेंदों में 10 रन नहीं बना सके, वह 1-1 रन के लिए जूझते हुए दिखे.

रणजी में Virat के फूले हाथ-पांव

Virat Singh

विराट (Virat) ने अपनी बल्लेबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों की जमकर कुटाई की, लेकिन लेफ्ट आर्म फास्ट तेज गेंदबाज उनकी बहुत बड़ी कमी है. जहां वह रन बनाने के लिए परेशान नजर आते हैं कई बार तो वह लेफ्ट आर्म गेंदबाज के सामने अपना विकेट जल्दी गंवा देते हैं.

वहीं रणजी ट्रॉफी में उनके नाम राशि और झारखंड टीम के कप्तान विराट सिंह (Virat Singh) सौराष्ट्र के खिलाप एक- एक रन बनाने के काफी दिक्कत में दिखे. बता दें कि विराट (Virat) 74 गेंदों में 10 रन नहीं बना सकें. खबर लिखे जाने तक उन्हें दहाई का आंकड़ा पार करने के लिए 80 गेंदों का सामना करना पड़ा.

Virat Singh मणिपुरऔर महाराष्ट्र के खिलाफ लगा चुके हैं शतक

Virat Singh

विराट सिंह (Virat Singh) को सौराष्ट्र के खिलाफ रन बनाने में भले दिक्कतों का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इससे पहले उनके बल्ले से मणिपुर और माहाराष्ट्र के खिलाफ धमाकेगार पारिया देखने को मिली है.

बता दें कि जब विराट सिंह का बल्ला चलता है तो वह गेंदबाजों के बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. ऐसा कुछ अवतार उनका महाराष्ट्र के खिलाफ देखने को मिला था. जब उन्होंने 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 143 रन जड़ दिए थे. वहीं मणिपुर के खुलाफ 128 रनों की पारी खेली थी.

यह भी पढ़े: हसन अली से भिड़े ऑस्ट्रेलियाई फैंस, मैच के बाद जमकर की गाली-गलोच, शर्मनाक हरकत का VIDEO वायरल

Tagged:

Virat Kohli Ranji trophy 2024 virat singh
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर