हसन अली से भिड़े ऑस्ट्रेलियाई फैंस, मैच के बाद जमकर की गाली-गलोच, शर्मनाक हरकत का VIDEO वायरल

Published - 08 Jan 2024, 06:59 AM

Hasan Ali से भिड़े ऑस्ट्रेलियाई फैंस, मैच के बाद जमकर की गाली-गलोच, शर्मनाक हरकत का VIDEO वायरल

Hasan Ali: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई साल की शुरूआत शर्मनार हार के साथ हुई है. पाकिस्तान ने नए साल पर नए कप्तान शान मसूद के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया का पहला विदेशी दौरा किया. जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज में कंगारुओं ने मेहमान टीम पाकिस्तान का 3-0 से सूफड़ा साफ कर दिया. बाबर-रिजवान जैसे सीनियर प्लेयर फ्लॉप साबित हुए.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह फैंस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. उनकी इस हरकत की वजह पूरी टीम की किरकिरी हो रही है.

Hasan Ali की हरकत से पाक क्रिकेट हुआ शर्मसार

Hasan Ali
Hasan Ali

क्रिकेट और फैंस का एक दूसरे के साथ गहरा रिश्ता है. माना जाता है कि फैंस के बिना क्रिकेट अधूरा है. क्योंकि जब फैंस मैदान में मौजूद रहते हैं तो वह अपनी ऊर्जा और गतिविधि से खिलाड़ियों का मैदान पर हौसला अफजाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. कई दिग्गज खिलाड़ी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं. लेकिन उन्हीं फैंस की प्लेयर्स के द्वारा बेइज्जती की जाए तो जरा सोचों कैसा लगेगा?

फैंस एक मूल्क से दूसरे मुल्क केवल इसलिए जाते हैं ताकि वह अपनी टीम को सपोर्ट कर सकें. मगर जब खिलाड़ी मैदान पर उनका दिल तोड़ते हैं वाकई बहुत बुरा लगता है. ऐसा ही कुछ पाकिस्तान टीम के सबसे नटखट तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने एक पाक फैंस के साथ किया. उनकी इस हरकत को देखने के बाद फैंस सकते में रह गए हैं.

अकड़ में बोले-कौन हैं जो मुझे सीखाएगा?

Hasan Ali

हसन अली (Hasan Ali) मैदान पर ऑॉटोग्राफ देने पहुंचे थे. तभी फैंस की भीड़ में से किसी फैंस ने उनकी खराब फिल्डिंग पर तंज कस दिया. हसन कैच छोड़ने के लिए काफी फैमस है. उन्होंने अपनी खराब फिल्डिंग से फैंस को फाफी मैच हरवाए हैं. यह वजह है कि वीडियो में फैंस को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ''इधर आओ में तुम्हें कैच करना सीखाता हूं''.

उसके बाद फिर क्या था हसन आग बबूला हो गए वह अकड़ दिखाते फैंस की ओर आगे बढ़े और बोले- ''ठीक है कौन है जो मुझे सीखाएगा, आ जाओ''. हसन अली एक इंटरनेशनल क्रिकेटर उन्हें ऐसी छोटी- छोटी चीजों को नजरअंदाज करना सीखना होगा. क्योंकि आप फैंस की हर एक प्रकिक्रिया पर अपना रिएक्शन नहीं दें सकते हैं.

यह भी पढ़े: W,W,W,W… अजीत अगरकर ने ढूंढ निकाला जूनियर मोहम्मद शमी, देश-विदेश हर जगह मचा रहा है कोहराम

Tagged:

Pakistan Cricket Team hasan ali AUS vs PAK 2024
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर