विराट कोहली (Virat Kohli) भारतीय टीम के सबसे फेमस खिलाड़ी है. इनकी फैन भारत तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता है. विराट कोहली दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार किए जाते हैं. बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये की सैलरी दी जाती है. इसके अलावा विराट एक इंस्टाग्राम पोस्ट से भी करोड़ो रूपये कमाते हैं, जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.
Virat kolhi एक इंस्टाग्राम पोस्ट से कमाते हैं करोड़ों
विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा अपने लाइफ स्टाइल को लेकर चर्चाओं में रहते है. विराट के फैन उनकी कॉपीकरने में कोई कसर नहीं छोड़ते है. आजकल युवा पीढ़ी उनके हेयर स्टाइल और सेविंग लुक को काफी फॉलो करते हैं. विराट कोहली सबसे हाइ रैंज के खिलाड़ियों में शुमार होते हैं. उनके आगे अच्छे-अच्छे सिलिब्रेटियों की चमक फिकी पड़ जाती है. विराट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जिनकी एक तकड़ी फैन फॉलोइंग हैं.
विराट कोहली साल 2021 में हॉपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट में सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय हैं. हालांकि इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम 19वें स्थान पर है. हॉपर इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के मुताबिक विराट कोहली इंस्टाग्राम पर प्रत्येक प्रमोशनल पोस्ट के लिए $ 680,000 है, जिसकी रुपये में कीमत 5 करोड़ रुपये से अधिक है. वैसे इस लिस्ट में सबसे पहला नाम स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का है, जो इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट के लिए $ 1,604,000 लेते हैं.
विराट कोहली की है तगड़ी फैन फॉलोइंग
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाडियों की लिस्ट में शामिल होते हैं. उनके नाम कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. क्रिकेट की दुनिया में विराट की एक अलग ही पहचान है. जिसके लिए उन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता है. कप्तान विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 117 मिलियन फॉलोवर्स हैं.इतना ही नहीं विराट कोहली इंस्टाग्राम पर भारत में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले व्यक्ति हैं.
बीसीसीआई की तरफ से कोहली को हर साल 7 करोड़ रुपये की मोटी सैलरी वसूलते हैं. क्योंकि वो बोर्ड की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए-प्लस ग्रेड की लिस्ट में आते हैं. इसके अलावा इंस्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट के 5 करोड़ रुपये से अधिक है. भारते में दुनिभर के एडवरटाइजमेंट करते हैं. आईपीएल में भी करोड़ों की निलामी होती है.