Saurav Ganguly

बीतें सोमवार की रात को को बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI President) और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) कोरोना की चपेट में आ गए थे. जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलेंड्स अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. अब उसके 2 दिन के बाद दादा के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी अपडेट आई है. सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के स्वास्थ्य में काफी सुधार आई है. वह अभी पूरी तरह से ठीक हैं. गांगुली इस साल दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोमवार रात को गांगुली की रिपोर्ट्स रात में आई और पूर्व कप्‍तान इस समय क्वारेंटीन में हैं.

सौरव गांगुली के स्वास्थ्य पर आया अपडेट

Saurav Ganguly

सोमवार रात कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) फिलहाल कोलकाता के वुडलेंड्स अस्‍पताल (Woodland’s Hospital) में भर्ती है. अब वुडलेंड्स अस्‍पताल ने गांगुली की हेल्‍थ पर एक आधिकारिक बयान जारी किया है. बयान के मुताबिक गांगुली ने उसी रात मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी प्राप्‍त की थी. रिपोर्ट में उन डॉक्‍टर्स के नाम भी बताए गए, जो गांगुली के स्‍वास्‍थ्‍य स्‍तर का ख्‍याल रख रहे हैं. बयान में कहा गया है,

सोमवार रात को ही गांगुली ने मोनोकलोनल एंटीबॉडी थेरेपी प्राप्‍त की और इस समय उनकी हालत स्थिर है. डॉ आफताब खान (Dr. Aftab Khan) और डॉ देवी शेट्टी (Dr. Devi Shetty) की सलाह के साथ डॉ सरोज मोंडल, डॉ सप्‍तरिषी बासू और डॉ सौतीक पांडा का मेडिकल बोर्ड उनके स्‍वास्‍थ्‍य स्‍तर पर बारीकी से नजर रखे हुए है.

दादा की पत्नी ने साझा की थी जानकारी

Saurav Ganguly

सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) के कोरोना पॉजिटिव होने के जानकारी खुद उनकी पत्नी डोना गांगुली (Dona Ganguly) ने दी थी. उन्होंने कहा था,

बीसीसीआई अध्‍यक्ष अभी ठीक हैं और उनकी हालत में सुधार है. वो ठीक हैं और उनके स्‍वास्‍थ्‍य मापदंड इस समय सही हैं. उन्‍हें कोई और परेशानी नहीं है. सौरव को हल्‍का बुखार था और रविवार से उनका गला सूख रहा था. उन्‍हें तुरंत एकांतवास किया गया और परीक्षण किया गया. ‘पिछले साल स्‍नेहाशीष दा कोविड की चपेट में आए थे. मेरे माता-पिता, मेरी सास को कोविड हुआ था.

हमारे घर में काम करने वाले कई लोग अलग-अलग समय में कोविड की चपेट में आए थे. ऐसा नहीं कि कोविड अचानक हमारे घर में आया. दादा को जिस पल बुखार महसूस हुआ, उन्‍हें तुरंत एकांतवास किया गया. शायद इसलिए मेरा और सना का परीक्षण निगेटिव आया.