विराट कोहली की कप्तानी में RCB दर्ज की दूसरी जीत, तो बहन भावना का उमड़ आया प्यार, 3 शब्दों में कही दिल की बात

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli की कप्तानी में RCB दर्ज की दूसरी जीत, तो बहन भावना का उमड़ आया प्यार

रविवार को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने अपने घर में राजस्थान रॉयल्स को ढेर कर दिया. फाफ डू प्लेसिस इस मैच में अपनी चोट  कारण कप्तानी नहीं कर रहे थे ऐसे में टीम की कप्तानी का ज़िम्मा विराट कोहली (Virat Kohli) को सौंपा गया था. आरसीबी के नियामित कप्तान फाफ पिछले दो मैच से अपनी चोट के कारण जूझ रहे हैं और इस वजह से आरसीबी की कमान कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली संभाल रहे हैं. विराट ने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले को अपनी कप्तानी में जीत लिया जिसके बाद विराट कोहली की बहन भावना कोहली का पोस्ट वायरल हो गया.

बहन ने साझा की तस्वीर

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में बैंगलोर ने इस मुकाबले में राजस्थान को 7 रन से हरा दिया था. हालांकि विराट कोहली का बल्ला इस मैच में नहीं चल पाया और वह शुन्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. बहरहाल उनकी कप्तानी में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की. जिसके बाद विराट कोहली की बहन भावना कोहली ने अपने भाई के लिए एक स्टोरी को साझा किया. भावना ने विराट कोहली की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें बताया कि मुझे तुमपर गर्व है. भावना का यह पोस्ट काफी वायरल है.

विराट कोहली की लगातार दूसरी जीत

publive-image

इस सीज़न मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान की शुरुआत करने वाली आरसीबी ने विराट कोहली की कप्तानी में अपने पिछले दो मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है. विराट कोहली ने इस सीज़न पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तानी की और शानदार जीत हासिल की . वहीं विराट ने अपने दूसरे मुकाबले में राजस्थान को हरा दिया और इस तरह विराट अपनी कप्तानी में लगातार दो मैच जीतने में कामयाब रहें.

फाफ और मैक्सवेल ने बचाई लाज

publive-image

दरअसल राजस्थान ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद बैंगलौर को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रही. विराट, ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए. इसके बाद फाफ ने टीम का गेयर बदला और धमाकेदार 39 गेंद में 62 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मैक्सवेल ने भी शानदार खेल दिखाया और 44 गेंद में 77 रन जड़ दिए जिसकी बदौलत आरसीबी ने मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: अर्जुन ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर को नहीं किया बर्थडे विश, तो फैंस ने कहा- ‘घमंड का शिकार हो गया बेटा’

IPL 2023 RCB vs RR Virat Kohli