अर्जुन ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर को नहीं किया बर्थडे विश, तो फैंस ने कहा- 'घमंड का शिकार हो गया बेटा'

author-image
Alsaba Zaya
New Update
अर्जुन ने अपने पिता सचिन तेंदुलकर को नहीं किया बर्थडे विश, तो फैंस ने कहा- 'घमंड का शिकार हो गया बेटा'

साल 1989 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट जगत की कई मशहूर हस्तियों के साथ दुनिया भर के लाखों फैंस उन्हें विश कर रहे हैं. गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर का शुमार विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में होता है और शायद इसलिए उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है.

सचिन के बर्थडे के मौके पर बेटी सारा तेंदुलकर ने उन्हें सोशल मीडिया पर बेहतरीन अंदाज़ में बर्थडे विश करते हुए दिखाई दी तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar)ने अपने पिता को बर्थडे विश नहीं किया जिसको लेकर यूर्जस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

बेटी सारा ने किया बर्थडे विश

publive-image

सारा तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक इंस्टा हैंडल से एक स्टोरी को साझा किया. जिसमें देखा जा सकता है कि सारा इन तस्वीर में काफी छोटी दिखाई दे रही है. वहीं पिता अर्जुन तेंदुलकर भी जवान दिख रहे हैं. बहरहाल बेटी ने अपेन पिता को सोशल मीडिया पर बर्थडे विश कर अपना फर्ज़ निभा दिया. लेकिन बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने इस मामले में किनारा-कशी कर ली. अब सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

फैंस कर रहे हैं ट्रोल

publive-image

गौरतलब है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अब तक कई दिग्गज क्रिकेटर्स बर्थ-डे विश कर चुके हैं इनमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सुरेश रैना के अलावा युवराज सिंह जैसे बड़े सितारे शामिल है. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस यह दावा कर रहे हैं कि अर्जुन आईपीएल में अपना डेब्यू करने के बाद घमंड करने लगे हैं. इसलिए उन्होंने अपने पिता को बर्थ-डे विश नहीं किया है. फैंस सोशल मीडिया पर अर्जुन को ट्रोल कर रहे हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं.

अर्जुन तेंदुलकर का करियर

publive-image

अर्जुन तेंदुलकर(Arjun Tendulkar) ने इस साल घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया है. गोवा की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपना शतक भी जमाया था. तीन साल के लंबे इंतेज़ार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें इस साल अंतिम एकादश का हिस्सा बना ही लिया. उन्होंने केकआर के खिलाफ अपना डेब्यू किया. हालांकि पहले मैच में उन्हें सफलता हासिल नहीं हो पाई थी. अर्जुन अब तक खेले गए तीन मुकाबले में 2 विकेट को अपने नाम किया है.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: CSK ने राजस्थान से छीना नंबर-1 का ताज, तो RCB ने मुंबई को दिया झटका, प्लेऑफ़ की रेस में यह 4 टीमें है आगे

sachin tendulkar sara tendulkar Arjun Tendulkar