Virat Kohli's replacement Rajat Patidar who was a flop may have his career ruined by Team India

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। गेंदबाजों और बल्लेबाजों के धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से टीम अब तक काफी मजबूत नजर आई है। यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जड़ेजा जैसे खिलाड़ियों ने सीरीज में खूब तबाही मचाई है। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन को काफी निराश किया है। इस खिलाड़ी को टीम में जगह ‘किंग कोहली’ समझकर मिली थी, लेकिन अब खराब बल्लेबाजी की वजह से इसका करियर मुश्किल में आ गया है।

‘किंग कोहली’ समझकर दी गई थी इस खिलाड़ी को Team India में जगह 

team india

इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी बुरी तरह से फेल हुआ। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में जगह ‘किंग कोहली’ समझकर दी गई थी। लेकिन इसने बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन कर दर्शकों समेत टीम मैनेजमेंट को भी निराश किया।

ऐसे में कहा जा रहा है कि इस खिलाड़ी को मुख्य भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर संन्यास लेने के लिए मजबूर कर देंगे। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि 30 वर्षीय बल्लेबाज रजत पाटीदार हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया था। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें दूसरे और तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया और दोनों ही मैच में उनके बल्ले ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

संन्यास के अलावा नहीं बचा है कोई विकल्प!

team india

रजत पाटीदार ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुल 41 रन बनाए। दूसरे मैच की पहली पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि दूसरी पारी में उनका खाता तक नहीं खुल पाया। रजत पाटीदार के इस फ्लॉप शो से दर्शक काफी निराश हैं। क्योंकि कुछ समय पहले तक उनकी तुलना भारतीय धुरंधर विराट कोहली से की जा रही थी। लेकिन अब उनके टीम (Team India) में होने पर सवाल उठने लगे हैं।

विराट कोहली और रजत पाटीदार आईपीएल की प्रसिद्ध फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधत्व करते हैं। किंग कोहली की अगुवाई में ही रजत पाटीदार ने अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय चयनकर्ता और टीम प्रबंधन कब तक रजत पाटीदार का समर्थन करते हैं!

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां