"उसे टीम की कमान दो", विराट कोहली को दोबारा RCB का कप्तान बनाना चाहता है ये भारतीय दिग्गज, बताई बड़ी वजह
Published - 14 May 2024, 11:25 AM

Table of Contents
Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सीजन के मध्य में लगातार हार के बाद अब पांच मैचों की जीत की लय में है। आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के बाद आरसीबी की जबरदस्त वापसी की चर्चा हो रही है. इस मैच में विराट कोहली काफी चर्चित रहे. इन सबके बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने सुझाव दिया है कि आरसीबी को आगामी सीजन के लिए विराट को टीम का कप्तान बनाने पर विचार करना चाहिए.
Virat Kohli को कप्तान बनाने का दिग्गज ने दिया सुझाव
- भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली (Virat Kohli) को अगले सीजन में आरसीबी का नेतृत्व करने की सलाह दी है.
- हरभजन के मुताबिक, अनुभवी खिलाड़ी के पास अगले सीजन में आरसीबी को आगे ले जाने के लिए उत्साह, प्रतिबद्धता और आक्रामकता का सही संयोजन है.
- कोहली मौजूदा आईपीएल में 13 मैचों में 661 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
- उन्होंने इस दौरान 155.16 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. आरसीबी 13 मैचों में 12 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है और अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.
हरभजन सिंह ने क्या कहा?
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ''अगर आरसीबी की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहती है तो उन्हें कप्तानी के लिए किसी भारतीय खिलाड़ी पर विचार करना चाहिए . तो फिर इसके लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को दोबारा कप्तानी सौंपी जानी चाहिए.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम पर धोनी का काफी प्रभाव है, विराट भी एक महान कप्तान हैं, उन्हें पता है कि टीम को किस तरह की क्रिकेट खेलने की जरूरत है. अब उनकी टीम बेहद आक्रामक और जोश से खेल रही है. कोहली के लिए भी यही बात लागू होती है. इसलिए मैं कोहली को जिम्मेदारी से टीम का नेतृत्व करते देखना चाहूंगा”
View this post on Instagram
विराट कोहली ने आखिरी बार 2022 में संभाली कमान
- गौरतलब हो विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी की कमान आखिरी बार अक्टूबर 2021 में आरसीबी के लिए आईपीएल में कप्तानी की थी.
- लेकिन उन्होंने 2022 में उन्होंने खुद को कप्तानी से दूर कर दिया. तब आईपीएल 2022 में डु प्लेसिस को टीम का नियमित कप्तान बनाया गया था.
- साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी के अगुवाई आरसीबी पिछले तीन से खेल रही है.
ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के बाद अब टीम इंडिया के यह खिलाड़ी भी टी20 वर्ल्ड कप के चलते छोड़ेंगे IPL, इस दिन होंगे नए मिशन के लिए रवाना
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर