विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बाद उनका नाम दूसरे स्थान पर आता है. क्योंकि, उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्वभर में भारत का नाम रौशन किया है. कई खिलाड़ियों की तुलना किंग कोहली से की गई. भारत को भी उन्हें रिप्लेस करने वाला खिलाड़ी मिला. जिसने मध्य क्रम में कुछ पारियां खेल खूब सुर्खियां बटोरी थी. लेकिन, अब वह टीम इंडिया में वापसी करने के लिए बुरे दौरे से गुजर रहा है और दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है. आइए जानते हैं उस भारतीय प्लेयर्स के बारे में...
Virat Kohli का साथी खिलाडी बुरे दौर से गुजर रहा है
रणजी ट्रॉफी में मुंबई और बड़ौदा (Baroda vs Mumbai) के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबल में टीम इंडिया के खिलाड़ी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मुंबई की ओर खेल रहे हैं. लेकिन. अय्यर का बल्ला इस मैच में पुरी तरह से शांत रहा. श्रेयस अय्यर ने 8 गेंदों का सामना किया. जिन पर वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य के स्कोर पर वापस पवेलियन लौटे.
Shreyas Iyer के बल्ले को लग गया जंग
एक समय था जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की तुलना विराट कोहली (Virat Kohli) से होती थी. लेकिन, टीम इंडिया से बाहर चल रहे अय्यर वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. जहां नौसिखिया गेंजबाज उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं. घरेलू क्रिकेट में श्रेयस अय्यर पिछली 7 पारियों में 3 बार शून्य पर आउट हुए हैं. वह एक एक रन बनाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे हैं. मानों उनके बल्ले को जंग लग गया हो.
कुछ ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिटा से पत्ता साफ हो गया है. उन्हें एक बाद एक द्विपक्षीय सीरीज से नजरअंदाज किया जा रहा है. अय्यर भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ी है. लेकिन, अभी एक फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं हैं. बदा दें कि अय्यर ने भारत के लिए अब तक कुल 14 टेस्ट, 62 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में अय्यर ने 811 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में उनके नाम 2421 दर्ज है जबकि टी20 में अय्यर ने 1104 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े: यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बनेगा Punjab Kings का कप्तान, SRH की तरह प्रीति जिंटा की टीम का बदलेगा तेवर