विराट कोहली के जिगरी दोस्त का करियर खत्म, दलीप ट्रॉफी में भी नहीं मिली जगह, मजबूरी में लेगा संन्यास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli के जिगरी दोस्त का करियर खत्म, दलीप ट्रॉफी में भी नहीं मिली जगह, मजबूरी में लेगा संन्यास

विराट कोहली (Virat Kohli) आज दुनिया से सबसे बड़े बल्लेबाजों में एक हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद उनका नाम सबसे ऊपर है. विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में 80 शतक लगा चुके हैं. दर्जनों रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज है.

लेकिन, एक उनका दोस्त है टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए दर-ब-दर की ठोकरे खा रहा है. उन सब के बावजूद भी भारतीय टीम को तो छोड़िए दिलीप ट्रॉफी में भी जगह नहीं बना पाया. बार-बार नजर अंदाज किए जाने पर विराट का दोस्त संन्यास लेने पर विचार कर सकता है.

Virat Kohli के दोस्त को नहीं मिली दिलीप ट्रॉफी में जगह

  • भारतीय क्रिकेट टीम अगले एक महीने तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने वाली है. इस दौरान घरेलू सीजन की शुरूआत होने जा रही है.
  • BCCI ने दिलीप ट्रॉफी के लिए 4 टीमों का ऐलान कर दिया गया है. जिसमें कुल 61 खिलाड़ियों का चयन हुआ है.
  • लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) के करीबी माने जाने वाले अजिंक्य रहाणे को इस टूर्नामेंट में जगह नहीं मिली.

विराट कोहली की कप्तानी में मिले जमकर मौके

  • अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली की कप्तानी में सबसे ज्यादा 63 मैच खेले. जबकि धोनी की कैप्टेंसी में 12 और रोहित की कप्तानी में 3 मैच खेलकर ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
  • वहीं रहाणे ने विराट के कार्यकाल में वनडे में 28 मैच खेले. लेकिन, अब रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें टीम में शामिल किए जाने के लाले पड़ गए हैं.
  • उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था.

अजिंक्य रहाणे वापसी के लिए इंग्लैंड में बहा रहे हैं पसीना

  • टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे इन दिनों इंग्लैंड में वनडे कप खेल रहे हैं. वह लीसेस्टरशायर का हिस्सा है.
  • इस दौरान रहाणे का बल्ला जमकर गरज रहा है. वह वनडे कप में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 3 अर्धशतक जमा चुके हैं.
  • माना जा रहा था कि इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
  • लेकिन, अब उसके आसार नहीं दिख रहे हैं. क्योंकि, उन्हें घरेलू टूर्नामेंट से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.

यह भी पढ़े: शुभमन गिल नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को बनना चाहिए भारत का अगला टेस्ट कप्तान, चाचा चौधरी जैसा है दिमाग

Virat Kohli ajinkya rahane duleep trophy