अजिंक्य रहाणे पर आया गंभीर को तरस, अचानक कराई टीम इंडिया में वापसी, इस टीम के खिलाफ टेस्ट में मिला मौका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Ajinkya Rahane

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम से बाहर हुए लंबा समय हो गया है। पिछले साल उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया की जर्सी पहनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन भारतीय चयनकर्ता उन्हें दरकिनार करते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका देने में तवज्जो दे रहे हैं।

ऐसे में अजिंक्य रहाणे ने इंग्लैंड के घरेलू वनडे कप में हिस्सा लेने का फैसला किया। वहीं, अब इस टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने (Ajinkya Rahane) टीम में वापसी के लिए दावेदारी ठोक दी है। तो चलिए जानते हैं कि किस टीम के खिलाफ वह कमबैक कर सकते हैं?

Ajinkya Rahane की होगी टीम इंडिया में वापसी!

  • भारतीय धाकड़ बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे पिछले एक साल से टीम इंडिया में वापिस के ख्वाब देखे रहे हैं। उन्होंने जुलाई 2023 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था, जिसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया।
  • अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था, जिसमें उनका प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी अपना फ्लॉप शो दिखाया।
  • इसके चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा। सिलेक्टर्स ने अजिंक्य रहाणे को ड्रॉप कर यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौके दिया, जिसको बुनने में वह कामयाब रहे।

इस सीरीज के जरिए कर सकते हैं Ajinkya Rahane कमबैक

  • ऐसे में कयास लगाए जा रहे थी कि अजिंक्य रहाणे के कमबैक पर ग्रहण लग गया है। लेकिन इंग्लैंड के घरेलू वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार बल्लेबाजी कर उन्होंने टीम में वापसी के लिए दरवाजा खटखटाया है।
  • दरअसल, टीम इंडिया से बाहर होने की वजह से अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने काउंटी वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू किया। 24 जुलाई को नॉटिंघमशायर के साथ खेले गए अपने पहले मुकाबले में उन्होंने बल्ले से बवाल मचा दिया।
  • लीसेस्टरशायर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अजिंक्य रहाणे ने 60 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 71 रन बनाए और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे।

साल 2023 में आए थे आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी में नजर

  • अजिंक्य रहाणे की इस बल्लेबाजी को देखने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगर वह विदेशी सरजमीं पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ऐसा ही प्रदर्शन करते रहे तो टीम में वापसी कर सकते हैं।
  • दरअसल, भारत को इस साल के आखिरी में कंगारू टीम के खिलाफ पांच मैच टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी। ऐ
  • से में विदेशी धरती पर अजिंक्य रहाणे के दमदार प्रदर्शन को देखकर चयनकर्ता उन्हें टीम में चुन सकते हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ 18 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम दो शतक के साथ 1225 रन दर्ज हैं।
  • इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर 12 टेस्ट मैच की 23 पारियों में अजिंक्य रहाणे 42 के बेहतरीन औसत से 884 रन बना चुके हैं। इस दौरण उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें: 3 विकेटकीपर के साथ 4 खतरनाक तेज गेंदबाजों को मौका, तो शिवम दुबे का डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

यह भी पढ़ें: इस टी-20 स्पेशलिस्ट को टेस्ट में एंट्री देने पर तुले गौतम गंभीर, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खिलाने के लिए किया सिलेक्टर्स को मजबूर

ajinkya rahane indian cricket team ind vs aus Gautam Gambhir