Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. वहीं दूसरी ओर भारत में विजय हजारे टूर्नामेंट खेला जा रहा है. जिसमें टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि चयनकर्ता अजीत अगरकर को भी चौंका दिया है. उन्हें BGT में शामिल नहीं कर बड़ी गलती कर दी.
इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके प्रतिद्वंदी ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले कमाल कर दिया और 4 पारियों में 3 शतक भारतीय टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में...
इस खिलाड़ी ने Virat Kohli बढ़ा दी टेंशन
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए बड़ी उपलब्धिया हासिल की है. लेकिन, खेल एक्सपर्ट के मुताबिक वह अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से बाहर निकाले जाने की मांग उठ रही है. उन्होंने पिछले 10 मैचों की 19 पारियों में 21 की साधारण औसत से 500 रन नहीं बनाए हैं. जिसकी वजह से फैंस उनके प्रति अपने रोष व्यक्त कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर उनके प्रतिद्वंदी ने उनकी टेशन बढ़ा दी है. टीम से बाहर चल रहे करूण नायर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी कर विराट के लिए मुसीबत पैदा कर दी है.
करूण नायर ने 4 पारियों में ठोक दिए 3 शतक
भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने इस दौरान बल्लेबाजी से भी काफी प्रभावित किया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के अभी तक 4 मुकाबले छोड़े हैं और धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सामने वाली टीम की नींद उठा दी है. बता दें कि उन्होंने 4 पारियों में 3 शतक बना दिए हैं. पहला शतक जम्मू कश्मीर के खिलाफ आया था नाबाद 112 रनों की पारी खेली. उसके बाद छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 गेंदों में नाबाद 163 रन बनाए. जबकि तिसरा शतक तमिलनाडु के खिलाफ आया. इस मैच में भी करुण नायर ने 111 रनों की नाबाद पारी खेली. इस समय वह 430 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में टॉप पर बने हुए हैं,
क्या अब टीम इंडिया में हो सकती है वापसी ?
क्या करुण नायर के शानदार प्रदर्शन करने के बाद करुण नायर (Karun Nair) की वापसी हो पाएगी. हालांकि उन्होंने अपने प्रदर्शन से तो दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में यह देखना होग चयनकर्ता उन्हें वापसी का चांस देते हैं या नहीं. बता दें कि उन्होंने साल 2017 के बाद से भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है. नायर के भारत के लिए टेस्ट की 6 पारियों में 62.33 की औसक से 374 रन बनाए हैं. जिसमें 1तिहरा शतक भी शामिल है. हालांकि उन्हें 2 वनडे मैचों में खेलने का चांस मिल सका. जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए.