'फुंका हुआ कारतूस' निकला विराट कोहली चेला, गौतम गंभीर भी नहीं डालेंगे अब घास, भरी जवानी में करियर बर्बाद

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli की जगह खाने आया गौतम गंभीर का चेला, 300 के स्ट्राइकरेट से 165 रन जड़कर मचाई सनसनी

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया को कई धाकड़ खिलाड़ी ढूंढकर दिए हैं। उनकी अगुवाई में कई भारत खिलाड़ियों को अपना जलवा बिखेरने का मौका मिला है। चेतेश्वर पुजारा, युज़वेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज ने किंग कोहली के कप्तानी के दौर में धमाल मचाकर अपनी पहचान बनाई और टीम में जगह पक्की की।

इस बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के एक चेले ने IPL में तो कई बड़े-बड़े कारनामे किए, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में यह फूसी बॉम्ब साबित हुआ। जिसकी वजह से भारतीय चयनकर्ताओं इसको लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘फुंका हुआ कारतूस’ Virat Kohli का चेला

  • भारतीय खिलाड़ियों के लिए टीम इंडिया में एंट्री के लिए आईपीएल सबसे आसान सीढ़ी है। उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल के मंच में धमाल मचाने के बाद ही टीम में जगह हासिल की थी।
  • हालांकि, इस दौरान ऐसे भी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल जाती है जो आईपीएल में तो शानदार प्रदर्शन करते हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘फुंके हुए कारतूस’ साबित होते हैं।
  • इन्हीं में से एक है विराट कोहली (Virat Kohli) का चेला। इस खिलाड़ी के आईपीएल प्रदर्शन से प्रभावित होकर भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में शामिल किया, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने सभी को निराश किया।

टीम इंडिया को किया लगातार किया निराश

  • हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में खेल चुके हर्षल पटेल हैं। साल 2021 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था।
  • इस मुकाबलों में कातिलाना गेंदबाजी कर हर्षल पटेल ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसके बाद से ही उन्हें टी20 फॉर्मेट का खूंखार गेंदबाज माना जा रहा था।
  • लेकिन इसके बाद जब भी हर्षल पटेल को मौके मिले तो उनके प्रदर्शन गिरावट देखने को मिला। इसकी वजह से उन्हें टीम से अपनी जगह गंवानी पड़ी। वह अब लगभग टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं।

गौतम गंभीर भी नहीं डालेंगे घास

  • उन्होंने भारत के लिए 25 टी20 मैच खेलते हुए 29 विकेट झटकी है। इस दौरान उनका इकॉनली रेट 9.18 का रहा है। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर भी हर्षल पटेल को नजरअंदाज कर सकते हैं।
  •  मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह जैसे खूंखार तेज गेंदबाजों की मौजूदगी में उनके लिए टीम में वापसी करने बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
  • आईपीएल के पांच सीजन में हर्षल पटेल ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था। किंग कोहली की अगुवाई में उन्होंने 66 विकेट झटकी है।

यह भी पढ़ें: एमएस धोनी के CSK छोड़ने के बाद ऋषभ पंत नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा विकेटकीपर, 3 बार जीत चुका है IPL खिताब

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने दिखाई अपनी दादागिरी, हमेशा के लिए इन 2 सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को कर दिया टीम इंडिया से बाहर

Gautam Gambhir Virat Kohli ipl indian cricket team harshal patel