6 बल्लेबाज हुए 0 पर आउट, फिर विराट कोहली के भाई ने 194 रन, 28 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार

Published - 29 Jan 2024, 07:28 AM

6 बल्लेबाज हुए 0 पर आउट, फिर Virat Kohli के भाई ने 194 रन, 28 बार गेंद को भेजा बाउंड्री पार

Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों टीम का हिस्सा नहीं है. उन्होंने निजी करणों के चलते इग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों से अपना वापस ले लिया था.

लेकिन, इस बीच रणजी ट्रॉफी में उनके बाद दिल्ली की टीम के लिए संकटमोचक बनें. जब 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हो गए तो विराट के भाई ने हार नहीं मानी और किंग कोहली की तरह 22 गज की पिच पर अपना जुझारूपन दिखाया. उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देकर 194 रन ठोक डाले. हालांकि वह 6 रनों से अपना दोहरा शतक पूरा करने चूक गए.

Virat Kohli के भाई ने ठोके 194 रन

Himmat Singh

विराट कोहली (Virat Kohli) घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते थे. उन्होंने क्लब क्रिकेट में काफी रन बनाए हैं. उनके नेतृत्व में दिल्ली की टीम ने कई बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए. इन दिनों दिल्ली की कमान हिम्मत सिंह (Himmat Singh) के हाथों में हैं. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कप्तानी पारी खेली.

दिल्ली की टीम पहली पारी में 147 रनों में ढेर हो गई थी. दूसरी पारी में दिल्ली हालत बद से बदत्तर नजर आई. क्योंकि, टॉप ऑर्डर के 4 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें शून्य के स्कोर पर ही पवेलियन लौटना पड़ा. फिर 5वें नंबर पर खुद कप्तान हिम्मत सिंह (Himmat Singh) बल्लेबाजी करने आए.

उन्होंने इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की तरह मैच पूरी जान झोंक दी. उत्तराखंड के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 194 रन ठोक दिए. इस दौरान उनकी पारी में27 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला.

दिल्ली के कुल 8 बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट

Delhi vs Uttarakhand

मोहाली में ग्रुप D में दिल्ली और उत्तराखंड (Delhi vs Uttarakhand) के बीच मुकाबला खेला गया, दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान कप्तान हिम्मत सिंह (Hammat Singh) खाता और प्रिंस यादव अपना खाना नहीं खोल सकें.

यहां तक तो ठीक था, लेकिन, हद तो तब हो गई जब दिल्ली के बल्लेबाजों ने पहली पारी में की गई गलतियों से सबक नहीं लेते हुए बिना खाता खोले 4 विकेट गंवा दिए. दूसरी पारी में 6 बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल सकें. दोनों पारियों में 8 खिलाड़ी ऐसे थे जिन्हें गोल्डन का शिकार होना पड़ा.

यह भी पढ़े: गाबा का घमंड तोड़ने वाले शमार जोसेफ की कहानी सुन एबी डिविलियर्स की आंखों में आए आंसू, बोले – कम से कम…”

Tagged:

Himmat Singh Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.