गाबा का घमंड तोड़ने वाले Shamar Joseph की कहानी सुन AB De Villiers की आंखों में आए आंसू, बोले - कम से कम..."
गाबा का घमंड तोड़ने वाले Shamar Joseph की कहानी सुन AB De Villiers की आंखों में आए आंसू, बोले - कम से कम..."

AB de Villiers: गाबा में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में विंडिज ने 27 सालों बाद शमर जोसेफ (Shamar Joseph) की मदद से इतिहासिक जीत दर्ज की. 24 वर्षिय तेज गेंदबाज शमर जोसेफ ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में कमाल कर दिया. दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर कंगारू को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया.

जोसेफ की कहानी कड़े संघर्षों से भरी हुई हैं. युवा गेंदबाज पिछले वर्ष एक सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहे थे. उनकी कहानी को पढ़कर साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) की आंखों से आंसू निकल आए. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला नोट लिखा है.

Shamar Joseph की कहानी पढ़ भावुक हुए AB de Villiers

AB de Villiers
AB de Villiers

साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) गाबा में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज (AUS vs WI) के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर बनाए हुए थे. वाकई यह मुकाबला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में इंडिया के अलावा किसी टीम ने भारी चोट पहुंचाई तो वह वेस्टइंडीज है. इस जीत को सदियों याद रखा जाएगा.

वेस्टइंडीज को मिली में  सबसे बड़ा योगदान . 24 वर्षिय तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) का है. जिन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर चोटिल होने के बावजूद हार नहीं मानी और गेंदबाजी करने आए. पहली पारी में 1 दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर कंगारू टीम के परखच्चे उड़ा दिए. इस युवा तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) एक्स पर लिखा,

”अपने आप पर एक उपकार करें, विकिपीडिया पर उनके जीवन के बारे में पढ़ें! उनकी यात्रा के बारे में पढ़ते हुए सचमुच मेरी आँखों में आँसू आ गए। कम से कम कहने के लिए प्रेरणादायक.”

Alzarri Joseph बनें प्लेयर ऑफ द मैच

गाबा का घमंड तोड़ने वाले शमार जोसेफ की कहानी सुन एबी डिविलियर्स की आंखों में आए आंसू, बोले - कम से कम..."
Shamar Joseph

वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच हारने का बाद दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से हरा दिया. इससे पहले आखिरी जीत वेस्टइंडीज के लिए  साल 2003 में आइ थी. वेस्टइंडीज के सूखा खत्म करन ने में 24 वर्षिय तेज गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने दूसरे टेस्ट में कुल 8 विकेट लेकर कंगारू बल्लेबाजी को बौना साबित कर दिया. जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़े: “हमारे खिलाड़ियों ने तो…”, हैदराबाद टेस्ट की शर्मनाक हार के बाद बौखलाए राहुल द्रविड़, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...