"हमारे खिलाड़ियों ने तो...", हैदराबाद टेस्ट की शर्मनाक हार के बाद बौखलाए Rahul Dravid, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा
"हमारे खिलाड़ियों ने तो...", हैदराबाद टेस्ट की शर्मनाक हार के बाद बौखलाए Rahul Dravid, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा

Rahul Dravid: भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा। हैदराबाद के मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुई भिड़ंत में रोहित शर्मा एंड कंपनी 28 रन की हार हुई। इसके बाद से ही भारतीय खिलाड़ी समेत टीम मैनजमेंट सवालों के घेरे में आ गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इसको लेकर बयान दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत की हार की वजह बताई।

Rahul Dravid ने बताई टीम इंडिया की हार की वजह

Rahul Dravid

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार मिलने के बाद हेड कोच ने कहा कि गेंदबाजों को और मेहनत करनी होगी। उन्होंने (Rahul Dravid) बताया,

‘‘हमें गेंद को पिच करने के मामले में अधिक अनुशासित होना होगा. हम इस पर काम करेंगे और हम इसमें बेहतर होंगे, क्योंकि हमारे पास कुछ विश्व स्तरीय स्पिनर हैं. यह पहली बार नहीं है कि उन्हें चुनौती दी गई है. हमारे स्पिनरों के बारे में एक अच्छी बात यह है कि वे हमेशा वापसी करते हैं, लेकिन पोप ने सचमुच एक असाधारण पारी खेली और अगर कोई कुछ असाधारण करता है तो हम उससे हाथ मिलाएंगे और उसे बधाई देंगे.’’

राहुल द्रविड़ के इस बयान से साफ है कि उन्होंने रवींद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन और अक्षर पटेल को इस हार का जिम्मेदार माना है। क्योंकि उन्होंने ऑली पोप के आगे घुटने टेक दिए थे।

‘हमें बैजबॉल का सामना करना होगा’: Rahul Dravid

"हमारे खिलाड़ियों ने तो...", हैदराबाद टेस्ट की शर्मनाक हार के बाद बौखलाए राहुल द्रविड़, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने इंटरव्यू में कहा कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ का सामना करना होगा, ताकि वह सीरीज पर कब्जा कर सकें। हेड कोच कहा,

‘‘हमें बैजबॉल का मुकाबला करना होगा. मैंने निश्चित रूप से उस स्तर के गेंदबाजों के खिलाफ लंबे समय तक ऐसा स्वीप और रिवर्स स्वीप होते नहीं देखा है. हमने पहले भी खिलाड़ियों को ऐसा प्रयास करते और कुछ असाधारण पारियां खेलते देखा है, लेकिन इतनी कम गलतियों और इतनी सफलतापूर्वक (स्पिनरों को) खेलने में सक्षम होना, मैंने शायद ऐसा नहीं देखा है.’’

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rahul Dravid आए इस खिलाड़ी की तारीफ करते नजर 

"हमारे खिलाड़ियों ने तो...", हैदराबाद टेस्ट की शर्मनाक हार के बाद बौखलाए राहुल द्रविड़, इन 3 खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा

हैदराबाद में खेले गए मैच में भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड पर हावी नजर आई। लेकिन ओली पॉप ने दूसरी पारी में कहानी बदल दी। उन्होंने तूफानी पारी खेलकर न सिर्फ इंग्लैंड की मैच में वापसी करवाई, बल्कि उसके नाम जीत भी लीख दी। ओली पॉप ने 196 रनों की शानदार पारी खेली। ऐसे में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ओली पॉप की जमकर तारीफ की और कहा,

‘‘हां, विशेष रूप से, रिवर्स स्वीप. मुझे लगता है कि स्वीप एक ऐसी चीज है जिसे हमने अतीत में लोगों को इस्तेमाल करते देखा है, लेकिन लगातार इतने लंबे समय तक और इतने सफलतापूर्वक रिवर्स स्वीप खेलने में सक्षम होने शानदार हैं, पोप को सलाम है.’’

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू