टी20 विश्व कप 2024 के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. इस कड़ी में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम रेस में सबसे टॉप पर बना हुआ है. गंभीर के टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में देखा जा रहा है. मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले पर पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है. लेकिन, इस बीच विराट कोहली के सबसे करीबी माने जाने वाले सख्स ने गंभीर को कोच बनाए जाने पर अपनी अगल राय रखी है.
''Gautam Gambhir नहीं धोनी को बनाना चाहिए हेड कोच''
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का नए कोच के रूप में देखा जा रहा है.
- लेकिन, अभी पूरी तरह से कुछ कहा नहीं जा सकता कि वह नई जिम्मेदारी संभाल सकते हैं या नहीं. क्योंकि, वह इन दिनों आईपीएल में केकेआर के लिए मेंटॉर की भूमिका निभा रहे हैं.
- जिनका हेड कोच बनना थोड़ा मुश्किल दिख रहा है. इस बीच विराट कोहली के बचपन के हेड को राजकुमार शर्मा ने अपनी राय रखी.
- उन्होंने अपनी सहमती महेंद्र सिंह धोनी के लेकर जताई है, उनका मानना हैं टीम इंडिया हेड कोच एमएस धोनी को बनना चाहिए.
''उन्होंने ICC के बड़े टूर्नामेंट जीते हैं''
- मंहेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के सबसे काबिल कप्तानों में एक हैं. जिन्होंने भारत को तीनों प्रारूपों में ICC ट्रॉफियां जीताई है.
- यही वजह है कि विराट के बचपन के कोच धोनी को टीम इंडिया का हेड कोच देखना चाहते हैं. राजकुमार शर्मा ने दिए एक इंटरव्यू में कहा,
''सबसे पहले तो ये देखना दिलचस्प होगा कि इस पद के लिए कौन से नाम आवेदन करते हैं. मैं चाहूंगा कि जो भी कोच बने वो भारतीय हो. अगर महेंद्र सिंह धोनी संन्यास की घोषणा करते हैं तो वो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. धोनी ने बहुत क्रिकेट खेला है और बड़े टूर्नामेंट जीते हैं.''
धोनी टी20 विश्व कप 2021 में निभा चुके हैं मेंटॉर की भूमिका
- साल 2021 में टी20 विश्व कप खेला गया था. जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मेंटॉर के रूप में नियुक्त किया था.
- हालांकि, उनके मेंटॉर बनने का टीम इंडिया को कोई खास फायदा नहीं, विराट कोहली की कप्तानी में टीम नॉकआउट मुकाबले खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई.
यह भी पढ़े: अंबाती रायुडू ने की भविष्यवाणी, बताया भारत समेत ये 3 टीम खेलेगी T20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल