अंबाती रायुडू ने की भविष्यवाणी, बताया भारत समेत ये 3 टीम खेलेगी T20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ambati Rayudu ने की भविष्यवाणी, बताया भारत समेत ये 3 टीम खेलेगी T20 World Cup 2024 का सेमीफाइनल

T20 World Cup 2024:अगले महीने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा. आईसीसी इवेंट 2 जून से 29 जून तक होने हैं. टूर्नामेंट का आगाज  अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच मैच से होने जा रहा है. इसे पहले सभी प्रमुख खिलाड़ी आगामी आईसीसी इवेंट की शीर्ष चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के बारे में भविष्यवाणियां कर रहे हैं.

इसी कड़ी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने भी चार सेमीफाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है. यहां उन्होंने भारत का नाम भी ले लिया है, जो  सेमीफाइनल में जा सकती है. इसके अलावा उन्होंने और किन तीन के बारे में भविष्यवाणियां की हैं, आइए आपको बताते हैं

अंबाती रायुडू ने T20 World Cup 2024 को लेकर की भविष्यवाणी

  • अंबाती रायडू ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपने चार सेमीफाइनलिस्टों को लेकर भविष्यवाणी की.
  • इस दौरान उन्होंने भारत का नाम लिया, जो सेमीफाइनल खेलने जा रहा है. उन्होंने न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का भी नाम लिया.
  • आपको बता दें कि जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम पिछला वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही थी.
  • मालूम हो कि 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले गए टी20 टूर्नामेंट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल जीता था और ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

पिछले विश्व कप में दक्षिण अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड का प्रदर्शन

  • न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की बात करें तो यह कीवी टीम पिछले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024)  में सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो गई थी.
  • उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट ने हरा दिया और टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. दक्षिण अफ़्रीका की हालत बहुत ख़राब थी.
  • आपको बता दें कि अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड्स जैसी टीम ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.  हालांकि, पिछली बार से आईसीसी इवेंट्स में दक्षिण अफ्रीकी टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.
  • इस बार टीम के कई खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. टीम की कप्तानी में भी बदलाव हुआ है. बता दें कि पिछली बार टेम्बा बावुमा ने टीम की कप्तानी की थी. अब एडेन माक्रम अफ्रीकी टीम की कमान संभालने जा रहे हैं.

पिछले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

  • इसके अलावा टीम इंडिया की बात करें तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)  में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद बाहर हो गई थी.
  • हालाँकि, अगर भारतीय टीम की बात करें तो पिछली बार से टीम में बहुत कम बदलाव हुए हैं.
  • साथ ही भारतीय टीम की कप्तानी में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में फैंस के बीच इस बात को लेकर दिलचस्पी जरूर होगी कि क्या मेन ब्लू मौजूदा टूर्नामेंट  में पिछले वर्ल्ड कप की हार का बदला ले पाएगा
  • क्या आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने की 11 साल की खुशी खत्म हो पाएगी?

ये भी पढ़ें : “उसने हमेशा युवाओ के साथ…”, T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने पर रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा पर दिया बयान, फैंस को नहीं होगा यकीन

Ambati Rayudu New Zealand ENGLAND SOUTH AFRICA team india T20 World Cup 2024