"उसने हमेशा युवाओ के साथ...", T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने पर रिंकू सिंह ने रोहित शर्मा पर दिया बयान, फैंस को नहीं होगा यकीन

author-image
Nishant Kumar
New Update
"उसने हमेशा युवाओ के साथ...", T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने पर Rinku Singh ने रोहित शर्मा पर दिया बयान, फैंस को नहीं होगा यकीन

Rinku Singh: रिंकू सिंह को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम में नहीं चुना गया. उन्हें ट्रैवेलिंग रिजर्व के रूप में चुना गया है. बता दें कि जब मेगा इवेंट के लिए भारत की टीम की घोषणा होने वाली थी तो पूरी संभावना थी कि रिंकू भारत की मुख्य टीम में जरूर होंगे. लेकिन जब टीम की घोषणा हुई तो हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि उनका नाम वहां नहीं था. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के उभरते 25 वर्षीय खिलाड़ी रिंकू ने भी चयन नहीं होने पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा पर भी प्रतिक्रिया दी है.

Rinku Singh ने रोहित शर्मा पर दिया बयान

  • एक मीडिया चैनल से बात करते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा कि वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने पर उन्हें दुख हुआ है.
  • क्योंकि पूरे साल अच्छा खेलने के बावजूद उनका चयन भारत के लिए नहीं हुआ है.
  • फिर उन्होंने रोहित शर्मा के बारे में बताया कि वह युवा खिलाड़ियों को कितना सपोर्ट करते हैं.
  • साथ ही युवाओं को अच्छे प्रदर्शन के लिए कैसे प्रेरित करते है

"चयन न होना थोड़ा दुखद है" - रिंकू सिंह

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा- "अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चयन नहीं होने पर किसी को भी थोड़ा दुख होता है. हालांकि इस बार टीम कॉम्बिनेशन के कारण चयन नहीं हो सका. कोई बात नहीं जो चीज़ हमारे हाथ में नहीं है. उसके बारे में ज़्यादा नहीं सोचना चाहिए. हाँ, शुरुआत में मैं थोड़ा चिंतित था.

"ठीक है जो भी हुआ. जो भी होता है अच्छे के लिए ही होता है. रोहित भैया ने कुछ खास नहीं कहा. उन्होंने बस इतना ही कहा कि कड़ी मेहनत करते रहो. दो साल बाद फिर वर्ल्ड कप है. ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. 

''रोहित युवाओं को बहुत सपोर्ट करते हैं'' रिंकू

रिंकू सिंह(Rinku Singh) ने आगे कहा, "रोहित भाई युवाओं के बहुत समर्थक हैं. पूरी दुनिया ने देखा है कि कप्तानी कितनी अच्छी है. वह चाहते हैं कि युवा अच्छा प्रदर्शन करें और हमेशा कहते हैं कि खेलो और अच्छा करो."

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम रवाना

  • गौरतलब है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी अगले महीने जून में टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा रहे हैं,
  • यह आईसीसी इवेंट 2 जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा.
  • मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम वेस्टइंडीज और अमेरिका पहुंच चुकी है. भारतीय दल दो समूहों में रवाना हुआ.
  • आईसीसी इवेंट के लिए पहला ग्रुप मेज़बान देश में पहुंच चुका है. वही दूसरा ग्रुप भी बीते दिन रवाना हो चुका है.
  • इसके अलावा रिंकू सिंह (Rinku Singh) जो ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर भारतीय टीम में शामिल हुए थे. वह आज यानी 28 मई को आईसीसी इवेंट के लिए रवाना होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :  “माई डीयर…”, काव्या मारन की आंखों में आंसू देखकर पसीज गया अमिताभ बच्चन का दिल, ट्वीट हो गया वायरल

team india Rinku Singh Rohit Sharma