"विराट से कई गुना बेहतर हैं बाबर आजम", पाक के इस पूर्व खिलाड़ी ने किंग कोहली दिखाया नीचा! दिया ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
'ये दौर भी गुजर जाएगा', बुरे दौर से गुजर रहे कोहली को मिला बाबर आजम का साथ, शेयर किया स्पेशल पोस्ट

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने विराट कोहली (Virat Kohli)  की खराब फॉर्म पर निशाना साधा है. कोहली दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं, लेकिन वो इन दिनों अपने करियर की सबसे दौरे से गुजर रहे हैं. पिछले दो सालों से कोहली का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा है. विराट अपने क्रिकेट करियर के दौरान इतने लंबे समय तक आउट ऑफ पहले कभी नहीं रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हें चौतरफा आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. वहीं इसी कड़ी में आकिब जावेद ने कोहली की तुलना बाबर से करते हुए उनकी तकनीक पर सवाल उठाए हैं.

आकिब जावेद ने Virat Kohli की फॉर्म पर साधा निशाना

Aaqib Javed Aaqib Javed

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद किसी खिलाड़ी नाम लिया जाता है तो विराट कोहली (Virat Kohli) का है, लेकिन उनके बुरे दौर के चलते हर कोई उन पर छिंटा कसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. एक समय ऐसा भी था जब पाकिस्तानी दिग्गज विराट कोहली की तारीफे करते हुए थकते नहीं थे, लेकिन किंग कोहली का बल्ला क्या खमोश हुआ लोगों ने उन पर ताना कसना शुरू कर दिया.

पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद (Aaqib Javed) का मानना है कि बाबर आजम की विराट कोहली (Virat Kohli) तकनीक काफी अच्छी है. जिसकी वजह से बाबर ज्यादा लंबे समय तक खराब फॉर्म में नहीं रह सकता. उन्होंने बाबर आजम से कोहली की तुलना करते हुए कहा,

"दो तरह के महान खिलाड़ी होते हैं. एक तो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अगर फंस जाते हैं, तो उनका रफ पैच लंबे समय तक बना रहता है. बाबर आजम, केन विलियमसन, जो रूट जैसे अन्य तकनीकी रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं, जिनके रफ पैच इतने लंबे समय तक जारी नहीं रह सकते हैं. उनकी कमजोरी का पता लगाना मुश्किल है. कोहली कई बार ऑफ स्टंप के बाहर उन गेंदों पर फंस जाते हैं".

एशिया कप में कोहली पाकिस्तानियों को देंगे जवाब ?

Virat Kohli Virat Kohli

एशिया कप की शुरूआत  27 अगस्त से होने जा रही है. जिसमें एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होगी. ऐसे में विराट कोहली के पास के पूरा मौका होगा कि वो अपने बल्ले से पाकिस्तानियों आलोचकों का मुंहतोड़ जवाब देंगे.

विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर लौटने के लिए बेकरार हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त महामुकाबला खेला जाएगा. उसके लिए विराट ट्रेनिंग शुरू कर दी है. इंग्लैंड टूर के बाद वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिए जाने के बाद कोहली तरोताजा होकर मैदान पर वापस लौटेंगे. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे कोहली से फैंस को एशिया कप में बड़ी उम्मीदे होंगी.

Virat Kohli babar azam ind vs pak 2022 Asia Cup 2022 Virat Kohli News Aaqib Javed Aaqib Javed latest Statement