आज न्यूजीलैंड-भारत (NZ vs IND) एक दूसरे के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में जीत के उद्देश्य से उतरेंगे. दोनों की निगाहें इस समय ट्रॉफी पर गड़ी हुई हैं. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने एक बात स्पष्ट कर दी है कि, उनके लिए सिर्फ चैंपियनशिप ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी उतनी ही अहमियत रखती है. उनका मानना है कि, भारतीय टीम ये चैंपियनशिप जीते या नहीं, उनकी सोच और खेलने का तरीका नहीं बदलेगा. ऐसे में इस रिपोर्ट के जरिए हम आपको उनकी तरफ से कही गई उन 5 बातों से रूबरू करवाने जा रहे हैं, जो उन्होंने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है.
भारतीय कप्तान ने मैच शुरू होने से पहले कही ये 5 बड़ी बातें
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से ये सवाल किया गया कि, क्या ये उनके करियर का सबसे बड़ा मैच है? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, 'मेरे लिए ये सबसे बड़ा मैच नहीं है. ये एक और मैच की तरह ही है. हम टीम के तौर पर ऐसा नहीं सोचते कि इस मैच में क्या होगा. हम इन सब बातों की चिंता किए बिना ही इस मुकाबले को खेलेंगे. 2011 का वर्ल्ड कप हमने जीता था. वो पल कमाल का था. लेकिन, ये खेल चलता रहेगा. आप किसी एक लम्हे को नहीं चुन सकते. इस समय का आनंद उठाना चाहिए. हमारी मानसिकता वैसी ही रहेगी.
दूसरी बड़ी बात में भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करके हुए कहा कि, 'एक मैच में जीत और हार से कोई टीम बुरी साबित नहीं होगी. जिन्हें खेल की समझ है उन्हें अच्छी तरह से पता है कि, एक मैच से आप किसी टीम को बेस्ट या अच्छा नहीं कह सकते. यदि हम इस मैच को हार गए तो क्रिकेट नहीं रुकेगा. अगर हम जीत गए तो भी हमारे लिए खेल नहीं रुकेगा. हमारी मानसिकता वैसी ही रहेगी.'
तीसरी बड़ी बात में जब विराट कोहली (Virat Kohli) से ये सवाल पूछा गया कि, आपने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराया था लेकिन न्यूजीलैंड ने आपको शिकस्त दी थी. तो इस सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'टेस्ट फॉर्मेट किसी वनडे या फिर टी20 मैच की तरह नहीं है. ये खेल 5 दिन आपकी परीक्षा लेता है. ऑस्ट्रेलिया में हमने उन्हें उनके घर पर हराया है. हम जानते हैं कि हम कैसी टीम हैं और हमारे खिलाड़ी किस मानसिकता के साथ मैदान पर उतरते हैं. हम फाइनल के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
चौथी बड़ी बात में भारतीय कप्तान ने विरोधी टीम के मेजबानी की तारीफ भी की. उनका कहना है कि, केन विलियमसन उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन, वो मैदान पर उनके विरोधी ही हैं. इस बारे में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, 'केन विलियमसन और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन जब हम मैदान पर उतरेंगे तो हम एक-दूसरे के विरोधी होंगे. मैदान के अंदर हम दोनों ही अपनी टीम को जिताना चाहते हैं. हम न्यूजीलैंड को शिकस्त देना चाहते हैं.
आखिरी और 5वीं बात में विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये बात स्पष्ट कर दी कि, वो न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उसी जोश और जुनून के साथ खेलने उतरेंगे. जैसा कि वो ऑस्ट्रेलिया और दूसरी टीमों के खिलाफ खेलने उतरते हैं. इस बारे में उन्होंने कहा कि, 'कीवी क्या किसी भी टीम में बुरे लोग नहीं हैं. हम इन सब चीजों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हमें ये पता है कि वो हमारे विरोधी हैं. हम मैदान पर उसी रणनीति से खेलेंगे जिसके लिए जाने जाते हैं. मैदान के बाहर हम अलग हैं और अंदर कुछ और ही जज्बा होता है. उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं. लेकिन, ये बहुत बड़ा मैच है और इसे हम जीतना चाहते हैं.'