anushka and virat

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त इंग्लैंड में हैं और अपनी टीम के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे हैं। उनके साथ इंग्लैंड में उनका परिवार यानि पत्नी अनुष्का शर्मा व बेटी वामिका भी हैं। मगर इन सबके बीच Virat Kohli को अपने पहले प्यार की याद आ गई। भई, याद आई, तो उन्होंने एक लंबा-चौड़ा खत भी लिख डाला और सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर भी किया।

Virat Kohli ने लिखा आलू को खत

Virat Kohli

भारतीय टीम के कप्तान Virat Kohli का पहला प्यार यहां कोई इंसान नहीं बल्कि सब्जियों को राजा आलू है। जी हां, विराट आलू प्रेमी हैं। उनका आलू प्रेम किस हद तक है आप उनके इंस्टाग्राम स्टोरी देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। असल में शुक्रवार को विराट ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए आलू से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने लिखा,

“माय डियर आलू, मैं ये खत आपको इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मुझे एहसास हो गया है कि मेरा प्यार तुम्हारे लिए सच्चा है। मुझे अभी तक हमारी पहली मुलाकात याद है- उस दिन जिस दिन मैंने तुम्हें आलू परांठे के अंदर देखा था। मुझे याद है कि मैं तुम्हें ग्रोसरी स्टोर से सच्चे फैन की तरह लेकर आया था। मुझे अभी भी वो दिन याद है जब मैं तुमसे थिएटर में मिलता था और तुम्हें अपने हाथ में लिए रहता था और तुम लाल केचअप पहने हुए होते थे।”

आलू बिना विराट का तो जीवन ही है अधूरा

आलू एक ऐसी सब्जी है, जिसके बिना दूसरी सब्जियों का स्वाद पूरा नहीं होता। लेकिन एथलीट्स आलू ज्यादा नहीं खा सकते क्योंकि उसमें काफी अधिक मात्रा में कार्बोहाइड्रेट होता है। अब इस बीच Virat Kohli इंग्लैंड में टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे हैं, तो शायद उन्होंने काफी वक्त से आलू नहीं खाया होगा। उन्होंने आगे पोस्ट में लिखा

“अब, मुझे एहसास हुआ है कि तुम्हारे बिना जीवन अधूरा है जैसे आलू के बिना आलू गोभी। तुम्हारे साथ मटर हुआ करती थी। जब से तुम गए हो जीरा भी अधूरा है और जीवन फीका है। मुझे हमारा मसालेदार समय याद आ रहा है आलू. Dभी कहानी बाकी है… क्योंकि प्यार का कोई अंत नहीं होता।”

टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी टीम

virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटी हुई है। ये मुकाबला 18-22 जून को इंग्लैंड की मेजबानी में न्यूजीलैंड-भारत के बीच खेला जाएगा। एक ओर कीवी टीम मेजबानों के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है, तो वहीं टीम इंडिया अब मैदान पर उतरकर प्रैक्टिस मैच खेल रही है। ताकि वह इंग्लैंड की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढ़ाल सके और टीम कॉम्बिनेशन चुनने में भी उन्हें मदद मिले।