क्या विराट कोहली करेंगे WTC फाइनल में गेंदबाजी?, मिल रहे कुछ ऐसे ही संकेत, देखे वीडियो

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के साथ 18 जून से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इस बड़े मुकाबले के लिए वैसे तो Virat Kohli की अगुवाई वाली टीम को इंग्लिस परिस्थितियों में अभ्यस्त होने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला है, लेकिन वह पूरी तैयारी कर रहे हैं कि ऐतिहासिक मुकाबले को जीतकर ट्रॉफी उठा सकें। इसके लिए मौजूदा समय में भारत दो गुटो में बंटकर इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रहे हैं। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर ऐसा लगता है कि फाइनल मुकाबले में कोहली गेंदबाजी करते दिखने वाले हैं।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए खुद को तैयार करने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसके लिए विराट सेना दो भागों में बंटकर खुद को परिस्थितियों में ढ़ालने के लिए एक मैच खेल रही है। जिसमें एक टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं, तो वहीं दूसरी टीम के कप्तान केएल राहुल हैं। अब कुछ ऐसे संकेत मिल रहे हैं, जिसमें Virat Kohli गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं।

दरअसल, बीसीसीआई ने एक शेयर किया है, जिसमें Virat Kohli गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। अभ्‍यास मैच में कप्‍तान बनाम कप्‍तान में कोहली ने केएल राहुल को इनस्विंग डिलीवरी की. जिसका वीडियो शेयर करते हुए बीसीसीआई ने फैंस से पूछा कि आगे क्‍या हुआ होगा. बीसीसीआई ने स्‍ट्रेट ड्राइव, डिफेंस और एलबीडब्‍ल्‍यू तीन विकल्‍प भी दिए।

Virat Kohli ने की है टेस्ट में गेंदबाजी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी के चर्चे तो खूब हैं और उनके आंकड़ें उनकी काबीलियत की गवाही देते हैं। लेकिन वह गेंद के साथ भी कई बार नजर आए हैं। इसिलए यदि वह टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में गेंदबाजी करेंगे तो यह फैंस के लिए कुछ नया नहीं होगा, क्‍योंकि कप्‍तान कई बार गेंदबाजी में भी हाथ आजमा चुके हैं। 91 टेस्‍ट मैचों की 11 पारियों में कोहली ने 175 गेंदें फेंकी। हालांकि उनके कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

18-22 जून को होगा फाइनल

VIRAT KOHLI

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18-22 जून को साउथेम्पटन में खेला जाएगा। एक ओर कीवी टीम मेजबानों के साथ दूसरे टेस्ट में भी अपना दबदबा बनाए हुए हैं और बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। तो वहीं भारतीय टीम इन परिस्थितियों में ढ़ालने के लिए आपस में ही मुकाबला खेल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम इस ऐथिहासिक मुकाबले में जीत दर्ज करेगी।

विराट कोहली टीम इंडिया आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप