IPL 2024 में इस खिलाड़ी पर हर हाल में दांव खेलेंगे विराट कोहली, 16 साल बाद RCB को जिताएगा पहली ट्रॉफी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2024 में इस खिलाड़ी पर हर हाल में दांव खेलेंगे विराट कोहली, 16 साल बाद RCB को जिताएगा पहली ट्रॉफी

IPL 2024: भारत में खेले जा रहा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। भारतीय पिचों पर खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन दिखाया है, जिसे देख क्रिकेट फैंस काफी खुश नजर आए। इसी बीच अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल 2024 को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है।

कहा जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 में तूफ़ानी प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को खरीदने के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन में बड़ी बोलियां लग सकती है। इसी कड़ी में एक नाम सामने आया है, जिसको खरीदने के लिए आरसीबी अपनी तिजोरी खाली कर सकती है।

IPL 2024 में इस खिलाड़ी पर हर हाल में दांव खेलेंगे विराट कोहली

IPL 2024: RCB

बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। अगले साल आईपीएल का 17वां संस्करण खेला जाना है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए 19 दिसंबर 2023 की तारीख तय की है। लेकिन उससे पहले ये मुद्दा चर्चा में बना हुआ है कि किस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा बोली लगेगी?

इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसे खिलाड़ी पर दांव खेल सकती है, जिसने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र हैं। विश्व कप का मौजूदा संस्करण काफी शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

IPL 2024 में मचा सकते हैं धमाल 

IPL 2024: Rachin Ravindra

रचिन रवींद्र ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके बल्ले ने टूर्नामेंट में खूब तबाही मचाई है। रचिन रवींद्र ने नौ मुकाबले खेलते हुए 70.62 की औसत से 52 चौकों और 17 छक्कों की मदद से 565 रन जड़े हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और दो अर्धशतक भी बनाए हैं। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उनको खरीदने के लिए कई टीमें बोलियां लगा सकती हैं।

हालांकि, इस बीच रचिन रवींद्र को अपनी टीम से जोड़ने के लिए RCB अपनी तिजोरियाँ खाली कर सकती है। आरसीबी ने अभी तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। आईपीएल 2023 में भी विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा किसी भी बल्लेबाज का बल्ला नहीं चला और इनके आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई। इसलिए अगले संस्करण (IPL 2024)  के लिए रचिन रवींद्र को अपने खेमें में शामिल करना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rachin ravindra World Cup 2023 IPL 2024 IPL 2024 Auction