विराट कोहली की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया जूनियर सचिन, सिर्फ 7 गेंदों में 32 रन ठोक मचाया कोहराम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Virat Kohli will be discharged from Team India, Sachin claims by scoring 32 runs in 7 balls

Virat Kohli: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में सिचेम मदुरै पैंथर्स और लाइका कोवई किंग्स के बीच खेले गए मैच में तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज ने शानदार पारी खेली, जिसके बाद हर तरफ इस युवा बल्लेबाज की चर्चा हो रही है. इस खिलाड़ी की शानदार पारी के बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह को खतरा हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

बी सचिन ले सकते हैं Virat Kohli की जगह!

 b sachin, tnpl 2023, virat kohli

दरसल टीएनपीएल में 24वां मैच सिचेम मदुरै पैंथर्स और लाइका कोवई किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में लाइका कोवई किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिचेम मदुरै पैंथर्स को 44 रनों से हरा दिया. वहीं, तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज बी सचिन ने इस मैच में शानदार पारी खेली. उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 67 रन की शानदार पारी खेली. इस पारी के बाद हर जगह इस युवा खिलाड़ी की चर्चा हो रही है. साथ ही माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी जल्द ही विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकता है.

बी सचिन ने 7 गेंदों में 32 रन बनाए

afghanistan announced 15 member squad against bangladesh for T20 series virat kohli enemy naveen ul haq added

टीएनपीएल के इस मैच में लाइका कोवई किंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाने में सफल रही। वहीं लाइका कोवई किंग्स के युवा बल्लेबाज बी सचिन इस मैच में 67 रन की पारी खेलकर आउट हुए. बी सचिन ने सिर्फ 51 गेंदों में 67 रन बनाए और अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 2 छक्के लगाए, जबकि बी सचिन ने इस मैच में 131.37 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। वहीं अगर बी सचिन ने अपनी 67 रन की पारी में सिर्फ बाउंड्री लगाई तो बी सचिन ने सिर्फ 7 गेंदों में 32 रन बनाए.

बी सचिन जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं

बता दें कि अगर सचिन इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो बहुत जल्द टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं. अगर बी सचिन भविष्य में टीम इंडिया में आते हैं तो वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मालूम हो कि मौजूदा समय में विराट कोहली (Virat Kohli) नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में अगर बी सचिन टीम इंडिया में आते हैं तो विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालाँकि, इन सबके बारे में अभी अटकलें लगाना जल्दबाजी होगी.

ये भी पढ़ें: 6,6,6,6… मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने T20 ब्लास्ट में उड़ाया गर्दा, 9 गेंदों में कूटे 44 रन, VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli TNPL 2023