टी20 ब्लास्ट इस वक्त इंग्लैंड में खेला जा रहा है. 2 जुलाई को समरसेट और केंट के बीच धमाकेदार मैच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक खिलाड़ी ने विस्फोटक पारी खेली. अपनी इस पारी की बदौलत इस बल्लेबाज ने अकेले ही अपने समरसेट को जीत दिला दी. साथ ही दिखाया कि एक बार मैदान पर टिकने के बाद वह क्या कर सकते हैं. कौन है ये खिलाड़ी आइए आपको बताते हैं...
Mumbai Indians के खिलाड़ी विल स्मीड ने 23 गेंदों में अर्धशतक जड़ा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-design-2023-07-03T143852.697.jpg)
दरअसल हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि MI एमिरेट्स (Mumbai Indians) के लिए खेलने वाले विल स्मीड हैं. समरसेट और केंट के बीच खेले गए मैच में विल स्मीड ने समरसेट के लिए विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया. विल स्मीड ने महज 23 गेंदों में 50 रन ठोक डाले. कुल मिलाकर उन्होंने इस पारी में 28 गेंदों में 61 रन बनाए. इस दौरान इस खिलाड़ी ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 217 का रहा.
यहां देखें विल स्मीड की पारी
टी20 ब्लास्ट में विल स्मीड ने उड़ाया गर्दा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-design-2023-07-03T144123.713.jpg)
मालूम हो कि विल स्मीड इंटरनेशनल लीग टी20 में MI एमिरेट्स के लिए खेलते हैं. इस लीग में विल स्मीड ने बल्ले से खूब धमाल मचाया है. वही अब विल स्मीड ने टी20 ब्लास्ट में कहर बरपाया है. अगर आप टी20 ब्लास्ट में विल स्मीड की 10 पारियों पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्होंने बल्ले से कितना धमाल मचाया है.
आपको बता दें कि स्मीड ने टी20 ब्लास्ट में 10 पारियों में 428 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 से ज्यादा बार 50 से ऊपर का स्कोर बनाया है. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर ग्लॉस्टरशायर टीम के खिलाफ आया। इस दौरान उन्होंने 35 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली.
समरसेट और केंट मैच का हाल
इसके अलावा समरसेट और केंट के बीच खेले गए मैच की बात करें तो इस मैच में विल स्मीड के 61 रनों की बदौलत समरसेट की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 221 रन बनाने में सफल रही. जवाब में कैंट की टीम 206 रन ही बना सकी. परिणामस्वरूप समरसेट ने यह मैच 15 रन से जीत लिया.
ये भी पढ़ें : VIDEO: बेन स्टोक्स का बवंडर, टेस्ट को बनाया T20, छक्कों की हैट्रिक से पूरा किया शतक, 1 ओवर में कूटे इतने रन