Virat Kohli: विश्व-कप 2023 का आयजोन इस बार भारत में हो रहा है. आखरी बार विश्व कप का आयोजन भारत में साल 2011 में हुआ था लेकिन इस मेगा इवेंट को भारत के साथ पड़ोसी देशों ने भी मिलकर आयोजित किया था. लेकिन इस बार भारत स्वतंत्र रूप से विश्व कप 2023 की मेज़बानी करेगा. क्रिकेट फैंस के अलावा कई भारतीय खिलाड़ी भी भारत में विश्व कप होता देख काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं. इस कड़ी में विराट कोहली (Virat Kohli) का भी नाम जुड़ गया उन्होंने साल 2011 विश्व कप की याद ताज़ा करते हुए एक बार फिर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने की इच्छा जताई है.
मुंबई में खेलने के लिए उत्सुक हूं-Virat Kohli
विश्व कप 2023 के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. उन्होंने अपने एक बयान मे कहा कि वह मुंबई में विश्व कप 2023 के खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं. वहीं विराट कोहली साल 2011 की यादें भी ताज़ा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा
"व्यक्तिगत रूप से, मैं मुंबई में विश्व कप 2023 खेलने के लिए उत्सुक हूं. उस अनुभव को फिर से महसूस करना अच्छा होगा. मैं समझ सकता हूं कि लोग किस दौर से गुज़रे हैं और अब घरेलू विश्व कप खेलना और खास है".
Virat Kohli said - "Personally, I'm looking forward to playing in Mumbai in this World Cup. It'll be great to experience that atmosphere again. I can understand what they went through and now special it is to play home World Cup & how excited people are going to be". pic.twitter.com/QwARRwgfls
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 27, 2023
मुंबई के मैदान पर ही भारत ने जीती थी जंग
गौरतलब है कि साल 2011 में भारत 28 साल बाद विश्व कप 2023 की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था. भारत ने श्रीलंका को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हराया था. जहां पर विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से उस याद को ताज़ा करना चाहते हैं. एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खास अंदाज़ में जश्न भी मनाया था.
Virat Kohli ने खेली थी 35 रनों की पारी
विश्व कप 2011 के फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 274 रन बनाए थे. भारत को विश्व चैंपियन बनने के लिए 275 रन बनाने थे. इस मैच में गौतम गंभीर और एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए अहम योगदान निभाया था. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी 35 रनों की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले को अपने नाम किया था. अब एक बार फिर से विराट कोहली मुंबई के मैदान पर खेलने का अनुभव प्राप्त करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स