विराट कोहली के वॉलेट की कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, बेहतरीन खूबियों से लैश है ये वॉलेट

Published - 03 Mar 2018, 08:46 AM

खिलाड़ी

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने अंदाज और लुक्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। लोग उनके बारे में हमेशा कुछ न कुछ जानना चाहते है। कोहली क्या खाते? क्या पहनते हैं? इसको लेकर लोगों में खासी दिलचस्पी रहती है। बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली महंगे ब्रांड्स के शौकीन है।

हाल ही में कप्तान विराट कोहली के हाथ में एक वॉलेट दिखा है। लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं। लेकिन कोहली के हाथ में दिखने वाला वॉलेट साधारण नहीं है। इसकी कीमत जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

महंगे ब्रांडों में शुमार है कोहली का वॉलेट

विराट कोहली के हाथ में दिखने वाला वॉलेट मशहूर मल्टी नेशन ब्रांड LOUIS VUITTON का है। LOUIS VUITTON ZIPPY XL वॉलेट की कीमत इतनी है कि साधारण इंसान इसके बारे में सोच भी नहीं सकता है।

विराट कोहली को महंगे ब्रांडों का बेहद शौक है। कोहली की इस वॉलेट की कीमत करीब 82 हजार रूपये है। इसके आलावा कोहली के पास दो लग्जरी घर और तमाम महंगी गाड़ियां भी है।

ये हैं वॉलेट की खासियत

कोहली ने इतना महंगा वॉलेट लिया,तो लोग ये भी जानना चाहते हैं आखिर इस वॉलेट में क्या फीचर है और किस वजह से ये इतना महंगा है।

बता दें कि कोहली का वॉलेट ब्लैक और ग्रे मोनोग्राम एक्सिप्स कैनवास में तैयार किया गया है। अल्ट्रा-फंक्शन जिप्पी एक्ट्रा लार्ज वॉलेट एक छोटे बैग में भी परिवर्तित हो जाता है। इसमें स्मार्टफोन रखने के लिए विशेष पॉकेट बनाया गया है। इसी के साथ आप चाबियां और पासपोर्ट सुरक्षित रख सकते हैं। ये यात्रा करने के लिहाज से बेहतरीन वॉलेट है।

ये हैं बैग के शानदार फीचर

23.0 x 15.0 x 4.0 सेमी
(लंबाई x ऊंचाई x चौड़ाई)

- 5.9 x 9 x 1.5 इंच
- लेपित कैनवास
- कॉहैड चमड़ा का अस्तर
- चांदी के रंग के धातु के टुकड़े लगे हुए हैं।
- 16 क्रेडिट कार्ड स्लॉट
- सिक्कों के लिए 1 बड़े ज़िप कम्पार्टमेंट
- फोन के लिए 1 पॉकेट (आईफोन 6 / सैमसंग एस 6)
- बिल और टिकट के लिए 2 फ्लैट बॉक्स
- ये वॉलेट फ्रांस में या फिर स्पेन में कंपनी के द्वारा बनाए जाते हैं।

80 करोड़ का खरीदा आलीशान घर

कप्तान विराट कोहली ने 80 करोड़ की लागत से दिल्ली से सटे गुरूग्राम स्थित डीएलएफ सिटी में एक शानदार मकान खरीदा है। अब विराट को पूरा परिवार इसी घर में रहता है। हालांकि विराट का पुश्तैनी मकान दिल्ली में है।

विराट कोहली ने हाल ही में मायानगरी मुंबई में 34 करोड़ की कीमत से 35 वे मजिंल में फ्लॉट पत्नी अनुष्का शर्मा के लिए खरीदा है।