IND vs SA 3rd Test: तीसरे टेस्ट में Virat Kohli की यह तस्वीर खूब वायरल हुई. जिसमें अफ्रीकी टीम उन्हें घेर कर खड़ी है. जिस पर भारतीय फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने केपटाउन में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली. विराट कोहली ने रक्षात्मक बल्लेबाज़ी का एक मास्टर पीस पेश करते हुए, 201 गेंदों में 79 रन बनाए. विराट कोहली जानते हैं कि ये सीरीज भारत के नजरिए से कितनी खास है. किंग विराट कोहली साउथ अफ्रीका की धरती पर ये सीरीज जीतक इतिहास रचना चाहते हैं. तीसरे टेस्ट में Virat Kohli की यह तस्वीर खूब वायरल हुई. जिसमें अफ्रीकी टीम उन्हें घेर कर खड़ी हैं. जिस पर भारतीय फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Virat Kohli ने केपटाउन टेस्ट में दिखाई अपनी क्लास
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जारी है. तीसरे टेस्ट के पहली परी में टीम इंडिया केवल 223 रन ही बना सकी. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्ले से एक बार फिर आलोचकों को करारा जवाब दिया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने केपटाउन में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच 201 गेंदों में 79 रन बनाए. जब कोहली मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए तो गेंद लगातार हरकत कर रही थी और मेज़बान टीम का पेस अटैक बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों विराट कोहली को काफ़ी परेशान कर रहा था,लेकिन किंग कोहली कहां, मेज़बान टीम के अटैक के दवाब में आने वाले थे. विराट कोहली ने बल्लेबाज़ी से क्लास दिखानी शुरू की तो रबाड़ा की 140 किमी/घंटा से अधिक की रफ़्तार वाली गेंदें भी बाउंड्री के बाहर जाती दिखाई दी.
भारतीय टीम के उपरी बल्लेबाजों ने जल्दी अपना विकेट गंवा दिया. लेकिन विराट कोहवी पूरी मजबूती के साथ अफ्रीकी टीमों के सामने पहाड़ की अकेले डटे रहे. अफ्रीकी गेंदबाजों ने कई बार अपने जाल में कोहली को फंसाने की कोशिश की पर विराट इस बार अपना विकेट आसानी से देने के मूड में नहीं थे. विराट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, इसमें फ्रेम में पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम और विराट अकेले नजर आ रहे हैं. इस दौरान किंग कोहली एक छोर पर चट्टान की तरह खड़े रहे और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया. जैसा तस्वीर में साफ देखा जा सकता है. अफ्रीकी टीम और विराट अकेले खड़े हैं.
Virat Kohli की इस तस्वीर को लोगों खूब किया शेयर
been that kinda day!#SAvIND #ViratKohli pic.twitter.com/AMSHJaY2rN
— Prajakta (@18prajakta) January 11, 2022
This is one of the best picture...!! pic.twitter.com/ZORAHM4vI1
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 11, 2022
तीसरे टेस्ट में Virat Kohli की यह तस्वीर खूब वायरल हुई. जिसमें अफ्रीकी टीम उन्हें घेर कर खड़ी हैं. जिसपर भारतीय फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. Virat Kohli ने केपटाउन में 201 गेंदों में 79 की शानदारी पारी खेली. जिस पर लोग कोहली का शतक ना होने पर दुख का इजहार कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस विराट की तस्वीर को टीम के योद्धा के रूप में देख रहे हैं. जो अफ्रीकी टीम से अकेले टक्कर ले रहे हैं.
सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – CLICK HERE
Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score