VIDEO: वीडियो कॉल पर बेटी वामिका और अनुष्का को देख खुशी से उछल पड़े विराट कोहली, खास बातचीत ने जीता फैंस का दिल

Published - 19 May 2023, 08:38 AM

मोहम्मद शमी के भाई ने गेंद से बरपाया कहर, टीम इंडिया में डेब्यू के खुल सकते हैं रास्ते

विराट कोहली: आईपीएल 2023 का रोमांच इस समय चरम पर है। जैसे-जैसे प्लेऑफ करीब आ रहा है। आईपीएल में माहौल और दिलचस्प होता जा रहा है। हर मैच के बाद प्लेऑफ का समीकरण बदल रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को एक हैरतअंगेज मैच खेला गया। घरेलू टीम सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मैच में रनों का पहाड़ नजर आया। इस मैच में दोनों टीमों के दमदार बल्लेबाजों ने शतक जड़े।

चेस मास्टर विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में शतक जड़ा और बैंगलोर ने 8 विकेट से जीत के साथ प्लेऑफ की दौड़ में अपनी चुनौती बरकरार रखी। इसी बीच विराट को मैच के बाद मैदान में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका की याद आई और वह उनसे वीडियो कॉल पर बात करते नजर आए, जिसका एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मैदान से ही विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा वीडियो

Anushka Sharma and Virat Kohli play with daughter Vamika on beach in unseen pic | Bollywood - Hindustan Times

भारतीय क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। उनके शतक ने एक बार फिर उन्हें हैदराबाद में चमकते देखा। लेकिन शतक लगाने और मैच के बाद विराट को अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका से वीडियो कॉल पर बात करते देखा गया, जो इस समय में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों के बीच क्या बात हुई। इस बात अंदाजा लगा पाना थोड़ा मुश्किल हैं। लेकिन जब विराट ने मैदान से ही अनुष्का को वीडियो कॉल किया था। दोनों कॉल पर काफी खुश नजर आ रहे थे।

विराट कोहली का आईपीएल में छठा शतक

Virat Kohli

विराट कोहली ने 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना छठा आईपीएल शतक बनाया। उन्होंने 63 गेंदों में 100 रनों की तूफानी पारी खेली। कोहली ने 158.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए। कोहली के लिए आईपीएल का यह सीजन किसी सुनहरे सपने से कम नहीं है। इस सीजन के बीच में ही कोहली अपनी फॉर्म खोते नजर आए। लेकिन उन्होंने इन सभी बातों के साथ इन चर्चाओं पर विराम लगा दिया।

Tagged:

विराट कोहली Virat Kohli anushka sharma SRH vs RCB SRH
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर