विराट कोहली ने वरुण चक्रवर्ती के टी-20 सीरीज से बाहर होने पर दिया बयान, फिटनेस के नियमों पर बोले

author-image
Shilpi Sharma
New Update
विराट कोहली-टी-20

इंग्लैंड के खिलाफ आज से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के पहले वरूण चक्रवर्ती को लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) का गुस्सा फूट पड़ा है, जिसे लेकर उन्होंने हाल ही में एक बयान भी जारी किया है. इसके पीछे की बड़ी वजह चक्रवर्ती का लगातार फिटनेस (fitness) में फेल होना है. कप्तान अपनी फिटनेस के लिए पूरे क्रिकेट जगत में जाने जाते हैं. जिससे समझौता करना मेजबान उनकी लिस्ट में ही नहीं है.

वरुण चक्रवर्ती फिटनेस के चलते हुए फेल तो विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली

कोहली फिटनेस को लेकर जिस तरह से सख्त हैं, उसे ध्यान में रखते हुए पूरी भारतीय टीम के खिलाड़ी भी इस मामले में खुद को खासा एक्टिव रखते हैं. लेकिन इस बीच जिस से लगातार स्पिनर गेंदबाज वरुण इस मामले में कि फेल हो रहे हैं. उसे लेकर कप्तान ने अपना रूख स्पष्ट कर दिया है.

आपको याद दिला दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे के खिलाफ भी टी-20 टीम का हिस्सा बनाया गया था. लेकिन वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को कंधे में लगी चोट के चलते इस सीरीज से बाहर होना पड़ा था.

इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली और चयनकर्ताओं ने वरूण को दिया था मौका

विराट कोहली-वरूण

लेकिन इस मौके के फायदे से चूकने के बाद उन्हें विराट कोहली और चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही टी 20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया. लेकिन फिटनेस में वो लगातार 2 बार फेल हो चुके हैं. जिसके चलते उन्हें सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

वरूण के टीम से बाहर होने के बाद यह खबर अचानक से ही चर्चाओं का हिस्सा बन गई है. क्योंकि इंजरी के बाद उन्हें फिटनेस हासिल करने के लिए बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेजा गया था. लेकिन इस दौरान वरुण यो-यो टेस्ट और 2 किलोमीटर रेस वाले में अपने आपको साबित नहीं कर पाए. यही वजह है कि, उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर किया है.

विराट कोहली ने कहा- फिटनेस से समझौता नहीं

विराट कोहली

इसी मसले पर जब कोहली से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब अपने अंदाज में दिया है. विराट कोहली ने वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, कहा कि,

'टीम में फिटनेस को लेकर किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता है. क्योंकि खिलाड़ियों को  टीम के लिए बनाए गए रूल्स को समझने की आवश्यकता है. हमें फिटनेस के बेहद उच्च स्तर पर काम करना पड़ता है. हम उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम में अपने आपको बनाए रखने के लिए खिलाड़ियों को इन नियमों का पालन करना होगा. क्योंकि फिटनेस से समझौता नहीं किया जा सकता.'

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज 2021 वरूण चक्रवर्ती