भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तानों के बीच जंग इन दिनों समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) एक बार फिर आमने सामने हैं. आरसीबी और दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच बढ़ती टेंशन को पूरे देश ने देखा था. लेकिन इसी बीच विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली को लेकर एक बड़ा कदम उठा लिया है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी. क्या है पूरा माजरा आइये जानते हैं.
विराट कोहली ने किया अनफॉलो
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच के बाद सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अनफॉलो कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले विराट कोहली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सौरव गांगुली को फॉलो करते थे लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मैच के बाद से विराट ने उन्हें अनफॉलो कर दिया है. दोनों के बीच टेंशन अब सरेआम दिखाई दे रही है. बहराहाल आरसीबी ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था.
क्या है पूरा विवाद ?
दरअसल दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 174 रन बनाया था. वहीं जब मुकाबला जीतने के लिए आरसीबी को विकेट चाहिए था तब विराट कोहली ने दिल्ली के डगआउट के पास एक शानादर कैच पकड़ कर सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग की आखों में आखें डाल कर सेलिब्रेट किया था. हालांकि मैच के बाद सौरव और विराट एक दूसरे से दूरी बनाते हुए देखे गए थे और दोनों ने एक दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाया था.
कप्तानी को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2021 विश्व कप में शर्मनाक खेल दिखाया था. जिसके बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguli) ने उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला किया था. हालांकि वह वनडे और टेस्ट में बतौर कप्तान बने रहना चाहते थे.वहीं कप्तानी छीनने के बाद कोहली ने कहा था कि उन्हें कुछ घंटे पहले ही इसकी जानकारी मिली थी वहीं सौरव ने कहा था कि विराट की इस बारे में मेरे से बात हुई थी. दोनो का बयान एक दूसरे से अलग था.
यह भी पढ़ें: VIDEO: रविचंद्रन अश्विन ने 19वें ओवर में की मोहम्मद शमी की कुटाई, तो हार्दिक को हुआ दर्द, कप्तान का रिएक्शन वायरल